Chaibasa News : नव संकल्प लेकर गांव -गांव,डगर- डगर,जन जन तक पहुंचेंगे हमःकॉन्ग्रेस

13 को ईडी कार्यालय के समक्ष होगा धरना प्रदर्शन,राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश

151

चाईबासा- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी के निर्देशानुसार एवं जिला संयोजक श्री कुमार राजा के मार्गदर्शन में जिलास्तरीय नव संकल्प कार्यशाला, कांग्रेस भवन, चाईबासा में आज मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद श्रीमती गीता कोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ,माननीय विधायक सोनाराम सिंकु, पूर्व विधायक देवेंद्र नाथ चांपिया कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबर राय चौधरी एवं रंजन बोयपाई एवं आप तमाम सम्मानित वरिष्ठ कांग्रेसजन, प्रखण्ड/नगर अध्यक्ष, अग्रणी संगठन /विभाग /प्रकोष्ठ के अध्यक्ष , सांसद प्रतिनिधि गण, निर्वाचित जिला परिषद सदस्य, नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधिगण, एनएसयूआई , युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल एवं अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग , इंटक, अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों, की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया
कार्यशाला के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती गीता कोड़ा ने कहां की हमारे नेता माननीय राहुल गांधी जी को केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है इसके विरोध स्वरूप 13/ 6/22 रांची ईडी कार्यालय के समक्ष पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम ईडी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेगी, साथ ही सांसद महोदया ने पूर्व में राजस्थान गिरिडीह एवं रांची में आयोजित संवाद कार्यक्रम के अनुभव को कार्यकर्ताओं से साझा किया, एवं पंचायत चुनाव मैं कांग्रेस की उपलब्धि पर हर्ष जताया जीते हुए पंचायत प्रतिनिधियों का माला पहनाकर स्वागत किया,और कहा कि आगामी चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए,
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने क्षेत्रीय समस्याओं एवं जनहित में यात्रियों को हो रही रेलवे संबंधित समस्या एवं एनएच सड़क निर्माण में हो रही विलंब से उत्पन्न हो रही समस्या के निदान के लिए आंदोलन का रास्ता तैयार करने की बात कही

कार्यक्रम संयोजक कुमार राजा ने आयोजित कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को बताया कि स्वतंत्रता का 75 वां वर्ष पूर्ण होने पर 75 किलोमीटर पदयात्रा जिले के अंदर 9 अगस्त से 14 अगस्त तक कांग्रेस जनों के द्वारा क्षेत्र के विशिष्ट जनों की अगुवाई में की जाएगी
साथ ही 15 अगस्त को ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी,साथ ही कार्यशाला में बताया गया कि 1 से 5 तारीख तक प्रदेश स्तर पर और 5 से 10 तक जिला स्तर पर और 10 से 15 तारीख तक प्रखंड स्तर पर प्रत्येक महीने बैठक आयोजित करना है
पार्टी के निर्देशानुसार मंडल कमेटी गठन पर भी चर्चा की गई*
जगन्नाथपुर के विधायक सोना राम सिंकु ने कार्यकर्ताओं को आवाहन किया कि 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है इसके लिए हमें तन मन धन से लग जाना होगा
इसके अलावा कई वक्ताओं ने अपने विचार कार्यशाला में रखें, आज के कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि श्री राजकुमार रजक ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती नितिमा बोदरा बारी ने दिया,
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी निसार अहमद कृष्णा सोए मायाधर वेहरा, पुरंदर हेंब्रोम, जंग बहादुर, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र नाथ ओझा, विकास वर्मा, शंकर बिरुली, विश्वनाथ तामसोए , प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ,
प्रदेश युवा मोर्चा नेता सौरभ अग्रवाल
युवाओं मोर्चा अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, सेवादल अध्यक्ष अध्यक्ष लक्ष्मण हांसदा ,कमल लाल राम, चंद्रशेखर दास, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार नवनिर्वाचित मुखिया सुखलाल सरदार
प्रखंड अध्यक्ष गण दिकु सवैया, चन्द्रमोहन गौंड, ललीत दोराईबुरु, मंजीत प्रधान, विजय सामड,सनातन बिरुवा, मोहन हेम्ब्रम, बालेश्वर हेम्ब्रम, रमेश बांदा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलीम इत्यादि सैकड़ों की तादात में अन्य कांग्रेसी गण मौजूद थे।
चाईबासा से संतोष वर्मा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More