Chaibasa News :आईसीएससी में चाईबासा का वेद राज बना सेकेंड नेशनल टॉपर बना, किया कोल्हान प्रमंडल चाईबासा का नाम रौशन

संत जेवियर इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थी ने 99.6 % अंक 'लाए

266

संतोष बर्मा

चाईबासा। कोल्हाम प्रमंडलीय पश्चिमी सिंहभूम जिला केवल सारंड़ा व खनीज संपदा से ही नहीं जाना जाता है।यह जिला अब अवल्ल शिक्षा के रूप में भी जाना जाता है।जिला मुख्यालय चाईबासा के इस लाल नें केवल अपने माता पिता का ही नहीं अपने शिक्षा गुरू के साथ साथ चाईबासा का भी नाम रौशन कर दिया है। संत जेवियर इंग्लिश स्कूल चाईबासा के विद्यार्थी वेद राज ने आईसीएससी दसवीं की परीक्षा में नेशनल सेकेंड टॉपर का स्थान हासिल कर चाईबासा का मान बढ़ाया है।रविवार को आईसीएससी का परिणाम जारी हुआ।पीडब्ल्यूडी विभाग में डीलिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत राजकुमार अग्रवाल व संत जेवियर इंग्लिश स्कूल की केमिस्ट्री शिक्षिका रंजना राज के पुत्र वेद राज ने 99.6 % अंक प्राप्त कर के स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया : प्रधानाचार्य संत जेवियर्स

इंग्लिश स्कूल एंड जूनियर कॉलेज की प्रधानाचार्य रिस्टर ज्योत्सना , उपप्रचार्या सिस्टर ऐलिंडा , सिस्टर हेलेन , सिस्टर शैली , सिस्टर सोनिया कहा कि सभी के कुशल संरक्षण में बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। बच्चों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम सामने आया है।

आईआईटी में जाना चाहता है वेद वेद राज का परिवार

वेद ने अपने विद्यालय को ही नहीं बल्कि पूरे राज्य को भी गौरवान्वित किया है।पूरे विद्यालय में हर्ष की दौड़ गई है। वेद ने अपनी उपलब्धि अपने स्कूल शिक्षक के अलावा माता – पिता को दिया है। वह आगे चलकर आईआईटी में जाना चाहता है। सूर्यनारायण भी 97.8 % अंक प्राप्त करके स्कूल में द्वितीय स्थान पर तथा तनीषा महतो 96.8 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More