Chaibasa News : मनरेगा के तहत दैनिक परिश्रमिक कंप्यूटर ऑपरेटरों के प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार की जाए : मधु कोड़ा
चाईबासा : मनरेगा के तहत दैनिक परिश्रमिक कंप्यूटर ऑपरेटरों के विगत 8-9 माह से मानदेय भुगतान लंबित रहने एवं कार्य नहीं लिए जाने पर रविवार को कंप्यूटर ऑपरेटर का एक प्रतिनिधिमंडल झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से कांग्रेस भवन चाईबासा में ज्ञापन सौंपा है ।
सौंपे ज्ञापन में कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में मनरेगा के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य विगत 10 – 14 वर्षों से दैनिक परिश्रमिक के आधार पर कार्यरत हैं तथा नियमित रुप से निष्ठा पूर्वक कार्य करते आ रहे हैं , जिसके लिए प्रखंड अंतर्गत मनरेगा आकस्मिक मद से परिश्रमिक मानदेय भुगतान किया जाता रहा है ।
वर्तमान में मनरेगा अंतर्गत रियट मॉड्यूल लागू होने के पश्चात अक्टूबर माह 2021 से अब तक का परिश्रमिक मानदेय लंबित है । प्रतिमा विभाग से संपर्क करने पर जानकारी दी जाती है मानदेय भुगतान अब हो जाएगा , इस माह के आखिर में हो जाएगा , 15 तारीख के अंदर हो जाएगा , फाइल प्रक्रिया में है आदि सूचना दी जाती है । 7 माह का समय बीत जाने व 8 वां माह प्रगति पर है , फिर भी सुखद आशा के सहारे बिना मानदेय भुगतान के ही किसी तरह अपनी सेवाएं कार्यालय को देते आ रहे हैं , तथा कोविड -19, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम , त्रिस्तरीय आम चुनाव 2022 में भी निष्ठापूर्वक कार्य किए । परंतु वर्तमान समय में लंबे समय से मानदेय के अभाव में आर्थिक मानसिक शारीरिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि कार्यालय जाने में भी असमर्थ हो गए हैं साथ ही परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है , बच्चों के स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं एवं अपने परिवार के सदस्यों का समुचित इलाज कराने में भी असमर्थ हैं । ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि मनरेगा योजना कांग्रेस सरकार की ही देन है निश्चित रुप से राज्य सरकार से आपलोगों के प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार करने का मांग किया जाएगा ।
आप लोगों की बातों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा । कंप्यूटर ऑपरेटरों के प्रतिनिधिमंडल में ऐरिक जार्ज ग्रेगेरी , विकास पुरती , मो० मुर्शिद अंसारी , राजकुमार मोहंती , संजय केशरी , मनोज कुमार गोप , संजय सोय , अजीत कुमार , अंकुश प्रधान के अलावे कांग्रेस नेता त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , मुकेश कुमार , राकेश कुमार सिंह , जंग बहादुर आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.