Chaibasa News:इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में दो जूनियर खिलाड़ी ने सीनियर पर लगाया छेड़खानी का आरोप
जिला खेल पदाधिकारी के पास पहुंचा मामला, थाना में गिरफ्तारी की मांग की
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा इंडोर बैडिमिंटन स्टेडियम के एक सीनियर खिलाड़ी राहुल कुमार पर दो जूनियर महिला खिलाड़ी के साथ छेड़खानी, शराब पीकर बदमाशी करने का आरोप लगाया है.वही महिला खिलाड़ी ने जिला खेल पदाधिकारी को लिखित शिकायत की थी. लेकिन किसी तरह की कर्रवाई नहीं हुई. इसके बाद दोनों सदर थाना चाईबासा पहुंच कर संबंधित खिलाड़ी पर कर्रवाई करने की मांग की है. रविवार को सदर थाना पहुंचकर दोनों छात्राओं ने पुलिस का सहयोग मांगा. इसके बाद जांच कर कर्रवाई करने की बात कही गई. मालूम हो कि एक खिलाड़ी ने 2 जून 2022 को जिला खेल पदाधिकारी को लिखित शिकायत की है. जबकि दूसरी खिलाड़ी ने 6 जून 2022 को खेल पदाधिकारी को शिकायत की है.
दारू पीकर छेड़खानी की थी
एक खिलाड़ी ने आरोप लगाया कि 31 मई 2022 को उसके साथ इंडोर स्टेडियम चाईबासा में राहुल कुमार ने दारू पीकर छेड़खानी की थी. साथ ही उसी रात को उसके घर जाकर भी परेशान किया. वहीं दूसरी खिलाड़ी ने शिकायत पत्र में कहा है कि 25 मई की सुबह लगभग 8.30 बजे उसके साथ सीनियर खिलाड़ी राहुल कुमार जो खुद को झारखंड का कोच बताता है, उन्होंने स्टेडियम में दुर्व्यवहार किया था और बार-बार छूने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने कहा कि कल मेरे जूनियर के साथ किसी तरह की हरकत न हो इसको लेकर शिकायत करना अनिवार्य था. उन्होंने संबंधित व्यक्ति के साथ कर्रवाई करने की मांग की है.
सीनियर खिलाड़ी राहुल कुमार ने रखा अपना पक्ष
इधर, आरोपी सीनियर खिलाड़ी राहुल कुमार ने बातचीत में अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि इस तरह का आरोप गलत है. शिकायत संबंधित मुझे जानकारी नहीं है. वहां मैं देखरेख का भी काम करता हूं.
Comments are closed.