चाईबासा : रबिन्द्र भवन , चाईबासा के समीप फटे हुए पाईप लाईन की मरम्मति के संदर्भ मंगलवार को प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने जनहित में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल , चाईबासा को पत्र प्रेषित कर फटे हुए पाईप लाईन को ठीक करवाने का मांग किया है । पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि स्थानीय रबिन्द्र भवन , चाईबासा के समीप जलापूर्ति पाईप लाईन फट गया है । पाईप लाईन फट जाने के कारण जलापूर्ति के वक्त पेयजल व्यर्थ में सड़क पर बहता है । पेयजल व्यर्थ में सड़क पर बहने के कारण उल्लेखित स्थल तथा आसपास में हमेशा जल जमाव की स्थिति बनी रहती है । रबिन्द्र भवन , चाईबासा में हमेशा विवाह , सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है । रबिन्द्र भवन , चाईबासा में दो फिजियोथेरेपी की केन्द्र आदि भी संचालित है । जल जमाव रहने की स्थिति में रबिन्द्र भवन , चाईबासा आने-जाने वालों एवं राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रहा है । आगामी सप्ताह से विवाह का भी लगन प्रारंभ हो रहा है ।
श्री राय ने यथाशीघ्र सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या निस्तारण का मांग किया है ।
Comments are closed.