Chaibasa News :मास्टर रॉल के डिमांड एवं मजदूरी भुगतान में भी भारी गड़बड़ी किया जाता है, इससे महिला मेट भी काफी परेशान हैं
चाईबासा।जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे जागरूकता कार्यक्रम के बीच विभिन्न तरह से जागरूकता होकर मोंगरा पंचायत के ग्रामीणों ने सामाजिक जागरूकता अभियाम टीम के समक्ष मनरेगा के अंतर्गत चल रहे योजना के खिलाफ जमकर नाराजगी व्यक्त किया । ग्रामीणों ने जानकारी दिया है कि पिछले दो वित्तीय वर्ष की मेढ़ बंदीकरण, भूमि समतलीकरण, डोभा निर्माण योजना,पौधारोपण एवं अन्य योजनाओं में काम कर चुके मजदूरों को मजदूरी का पैसा नही मिला है । इससे संबंधित मनरेगाकर्मी एवं प्रखण्ड के अधिकारियों को मामले के बारे में जानकारी दिया गया है,परंतु मजदूरों के हित में किसी प्रकार का कोई कार्रवाई अब तक नही किया गया । यहाँ मास्टर रॉल के डिमांड एवं मजदूरी भुगतान में भी भारी गड़बढ़ी किया जाता है । इससे महिला मेट भी काफी परेशान हैं और ग्रामीणों ने सख्त निर्णय लिया है कि जब तक पहले की लंबित भुगतान मामला का निष्पादन नही होगा,तब तक कोई मजदूर काम नही करेगा और न ही मनरेगा योजना चलने देंगे । लोगों का उग्र रूप देखकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं नेशनल आदिवासी रिवाईबल एसोशिएसन की टीम ने ग्रामीणों को सामाजिक रूप से उनके मामले में समाधान हेतु आश्वासन दिया । त्वरित समाधान की दिशा में जिला प्रशासन को सूचित कर भुगतान संबंधी कार्रवाई कराने का भरोसा दिलायी । साथ ही ग्रामसभा,योजना चयन,पंचायत कार्यकारिणी संबंधी योजना स्वीकृति सहित तमाम प्रक्रियाओं पर लोगों को जानकारी दिया गया । इसके ठीक दूसरे तरफ जगन्नाथपुर पंचायत के बांधासाई में सामाजिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया । यहाँ लोगों ने बताया कि हमारे यहाँ न तो ग्राम सभा की बैठक होती है और न ही पंचायत में चलनेवाली योजना के बारे में जानकारी मिलती है । राजस्व ग्राम जगन्नाथपुर है । यह मुख्य शहर की तरह है एवं दूर है,जिसके वजह से कोई जानकारी नही मिलती है ।
इस पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने ग्रामपंचायत की योजना स्वीकृति के प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला । श्री हेम्ब्रम ने उन्हे जानकारी दिया है कि ग्राम सभा का गठन के माध्यम से टोला सभा कर योजना पंजी में प्रस्तावित योजनाओं को शामिल करायें । योजना अभिलेख संधारण तथा इसके कार्यवाही पर जनता की भागीदारी सुनिश्चित कर विकास कार्य में पंचायत को सहयोग करें । इसके अलावे गर्वमेन्ट ईस्टेट के नाम से चल रहे असंवैधानिक गतिविधियों से दूर रहने के लिए ग्रामीणों को सचेत किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जगन्नाथपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रमोहन सिंकु,पंसस समिलन गागराई,ग्रामीण मुण्डा गुरूचरण सिंकू,युवा महासभा प्रखण्ड सचिव निर्मल सिंकू,मेट ललिता सिंकू,वार्ड सदस्य सुनाय केराई,प्रीति बोयपाई,जगन्नाथपुर पंचायत से कृष्णा चंद्र सिंकू,रतना सिंकू,महावीर हेस्सा,वीरू सिंकू,नारा एमसीटी व एनआरपीपी के प्रतिनिधि सत्यजीत हेम्ब्रम,अर्जुन हेम्ब्रम सहित काफी संख्या में मोंगरा व जगन्नाथपुर पंचायत के ग्रामीण मौजूद मौजूद थे ।
Comments are closed.