Chaibasa News : आल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर झारखंड की टीम ने चिकित्सा मंत्री बन्ना गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की,और सौंपी मांग पत्र

163

चाईबासा-मंगलवार को आल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर झारखंड की टीम ने चिकित्सा मंत्री

बन्ना गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की ।

साथ ही एसोसिएशन ने प्रदेश मे सामुदायिक स्वास्थय अधिकारियो को आ रही समस्याओं से अवगत कराया जिसमे

ट्रांसफर पॉलिसी ( जो विगत 2 सालो से अवरुद्ध ) , नियमितिकरण – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार के पत्र के

आलोक मे सामुदायिक स्वास्थय अधिकारियो को नियमित करने व उनका कैडर बनाने को लेकर मांग रखी गईं एवं

प्रोत्साहन राशि को मानदेय के साथ जोड़ दिया जाए जैसा की अन्य राज्यों मे दिया जा रहा है

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का लाभ , महिला सामूदायिक स्वस्थ्य अधिकारी की सुरक्षा व्यवस्था , प्रत्येक वर्ष इंक्रीमेंट ,

जैसी समस्याएं रखी गईं। व मंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया की जल्द ही आपकी मांगो पर गंभीरता से विचार किया

जाएगा तथा समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । साथ ही एआईसीएचओ झारखंड की टीम ने झारखंड

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह , प्रदेश संयोजक मुशर्रफ हुसैन , राष्ट्रीय संयोजक आरुषि वंदना , शब्बा

करीम का भी आभार प्रकट किया ।

एआईएसिएचओ झारखंड टीम से प्रदेश महामंत्री डॉक्टर निवेदिता कुमारी , प्रदेश सचिव महेश बुनकर , प्रदेश

संयुक्त सचिव अलका रानी तिग्गा , प्रदेश संयोजक मुनमुन अंसारी , पिंकी टोप्पो , शेफाली कुरे आदि मौजूद रहे ।

ज्ञात हो कि सितंबर माह में एआईएसीएचओ झारखंड का गठन किया गया था जिसमें कार्यकारिणी सदस्य के रूप में

CHO प्रदेश अध्यक्ष सोनी प्रसाद, इंदु रानी, सचिदानंद कुमार, समीम अंसारी, सौरभ कुमार सिंह, महिपाल सिंह

,हरिओम प्रजापति, रेशमा , सजल नंदी, मोहन सिंह, कमल सैनी, रवि कुमार, हबीब खान, शमीम अंसारी ,प्रतिमा

कुजूर को बनाया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More