चाईबासा।
प.सिहंभूमःआज आॅल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी प. सिहंभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिले.इस औपचारिक भेंट के दौरान उपायुक्त को ऐसोसिएशन की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस दौरान उपायुक्त से लगभग 30 मिनट पर पत्रकार इसके विभिन्न विषयों पर एसोसिएशन के पत्रकारों ने चर्चा की.मौके पर ऐसोसिएशन के कोल्हान महासचिव अजय महतो,सचिव रविकांत गोप,प.सिहंभूम जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष राहुल शर्मा,सरायकेला जिला सचिव सुमन मोदक सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.
Comments are closed.