Chaibasa News :सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में समस्या का समाधान आन द स्पोट : निरल पुरती
तांतनगर, मंझारी व कुमारडुंगी में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मझगांव विधायक निरल पुरती ने किया शिरकत
चाईबासा: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आपके समस्या का समाधान आन द स्पोट किया जा रहा है। अगर तत्काल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 30 दिनों के अंदर उसका निपटारा पदाधिकारी करेंगे। यह बातें तांतनगर प्रखंड के कोकचो में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक श्री निरल पुरती ने कहा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार जन-जन तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इसलिए सभी ग्रामीण शिविर में पहुंच कर अपने हक का लाभ जरुर लें। हेमंत सोरेन अब आप लोगों के द्वार पर ही पूरे प्रशासन का लेकर आयी है। जमीन से जुड़े मुख्यमंत्री को ही ग्रामीणों के दर्द का एहसास है। अब आपको योजना का लाभ लेने के लिए प्रखंड और जिला का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। विधायक ने कहा कि सावित्री बाई योजना के तहत जन्म से लेकर लड़कियों के शादी तक सरकार उनके खाते में पैसा दे रही है। जिससे उनके सेहत के साथ शिक्षा और विवाह में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आये। सरकार का मकसद बहुत बड़ा है, इस योजना से जुड़ने वाली लड़कियों को बाल विवाह से पूरी तरह बचाया जा सकता है। किसी भी हाल में अभिभावक चाहने के बाद भी बाल विवाह नहीं कर सकते हैं। सरकार ग्रीन कार्ड का लाभ जरुरतमंदों को दे रही है। बिरसा हरित क्रांति के तहत किसानों को सभी सुविधा देने का कार्य किया जा रहा है। जिससे किसान समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिए लोगों से अपील है कि अधिक संख्या में सरकार के महत्वकांक्षी योजना के शिविर में पहुंच कर इसका लाभ लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इसके बाद विधायक ने मंझारी प्रखंड के रोलाडीह व कुमारडुंगी प्रखंड के अंधारी में भी प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिसंपति का वितरण लाभुकों के बीच किये। इस मौके पर तांतनगर जिप सदस्य जवाहर बोयपाई, कुमारडुंगी जिप सदस्य शशिभुषण समाड़ समेत अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.