मँझारी प्रखण्ड जिला परिषद सदस्य सह अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिला उपाध्यक्ष माधव चन्द्र कुंकल के नेतृत्व में ट्रेक्टर चालक, मजदूरों संग उपायुक्त कार्यालय बगल स्तिथ मैदान में दिया धरना, मजदूरों संग उपायुक्त कार्यालय बगल स्तिथ मैदान में धरना दिया।धरना के माध्यम से माधव चन्द्र कुंकल ने कहा कि बालू के उठाव नही होने से वीकास कार्य प्रभावित होने के साथ साथ किस्ती में खरीदे गए ट्रेक्टर मालिक, चालकों के साथ मजदूरों की जीविकोपार्जन पर बुरा असर पड़ रहा है। रोजगार के अभाव में किस्ती में खरीदे गए ट्रेक्टर का क़िस्त भरना मुश्किल हो गया है।मजदूर अन्य राज्य पलायन करने को विवश है। तो दूसरी तरफ कोकचो ओ०पी थाना प्रभारी राहुल राम के द्वारा कोकचो ओ०पो थाना परिसर में खड़े ट्रेक्टर में लदे बालू को बेच दिया गया है जो जांच कर दरोगा पर कानूनी कार्यवाही करने की जरूरत है। राज्य सरकार को राज्य के लोगों के हित मे सभी बालू घाटों के बंदोबस्ती कर ग्रामसभा को सौफ़ देना चाहिए।कार्यक्रम के बाद निर्णय लिया गया कि आने वाले समय मे बालू पर स्पष्ट नीति बनवाने की मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। मौके पर शत्रुघ्न कुंकल, राहुल बिरुवा, बुलबुल पूर्ति,सुनील बानरा, सावन पान,बंसी बिरुली,जमदार बिरुवा आदि उपस्थित थे।
