Chaibasa News : दिल्ली से पैन चार धाम यात्रा पर निकले प्रदीप यादव एवं जय सोलंकी का चाईबासा पहुँचने पर भगवा अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया
चाईबासा।चाईबासा बाबा मंदिर के पास दिल्ली से पैदल चार धाम यात्रा पर निकले प्रदीप यादव एवं जय सोलंकी का
चाईबासा पहुँचने पर भगवा अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया।
साथ ही बाबा मंदिर के पुजारी राजू पंडित के द्वारा तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधते हुए आगे की यात्रा के लिए शुभकामना दी गई
पैदल यात्रा पर निकले प्रदीप यादव का कहना है कि बीते 21 मई 2022 को दिल्ली से अपनी यात्रा का प्रारंभ किए हैं और
जगन्नाथ प्रभु का दर्शन करते हुए रामेश्वरम तक पहुंचेंगे और उसके बाद आगे की यात्रा का तिथि तय कर पुनः यात्रा प्रारंभ
करेंगे यात्रा समाप्ति के बाद पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवन पर्यंत कार्य करेंगे ऐसा लक्ष्य लेकर अपने जीवन को समर्पित
करेंगे।
उनका यह भी कहना है कि हम दोनों पैदल यात्रा पर इसलिए निकले हैं कि ताकि पूरे भारत का भ्रमण करते हुए सभी क्षेत्रों के
अनुभव को ले सके और अपने से जितना पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य हो पाएगा
हम करेंगे आज के अभिनंदन में दिलीप साव, प्रताप कटियार ,अनंत सयनम, अंगद साव, मुकेश जोगी, रंजीत यादव, पिंटू
प्रसाद, राम सिन्हा, राकेश पोद्दार, रितेश कुमार, जयप्रकाश दास, जय किशन यादव ,प्रदुमन महतो ,राकेश यादव मुख्य रूप
से उपस्थित थे।
Comments are closed.