
चाईबासा।कोल्हान क्षेत्र के डीआइजी श्री अजय लिंडा ने प्रकाशपुंज-टॉप 40 क्लासेज के विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स बताएं और सातवीं जेपीएससी के सफल अभ्यार्थीयों को सम्मानित भी किया।
ताम्बों के बिरूवा नर्सिंग होम के ऊपरी तल्ले में स्थित प्रकाशपुंज एवं टॉप 40 के कक्षाओं में कोल्हान क्षेत्र के डीआईजी श्री अजय लिंडा ने सातवें जेपीएससी के सफल अभ्यर्थी दुसरु बनसिंह (पुलिस सेवा), मोटाय बानरा, समीर बोदरा और समाजसेवी आमिर हिंदुस्तानी को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


इससे पहले कार्यक्रम के आरंभ में श्री लिंडा ने करीब घंटे भर विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज की तैयारी हेतु कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए,और विद्यार्थी जीवन को अपने अनुभव भी साझा की।
उन्होंने विद्यार्थियों के उत्साह को देखकर टॉप 40 और प्रकाशपुंज में पुस्तकालय के आवश्यकता जताई।
इसके बाद पुलिस सेवा के अंतर्गत डीएसपी जैसे महत्वपूर्ण पद में चयनित श्री दुसरु बनसिंह तथा मोटाय बानरा ने भी अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण जानकारिया दी।
विद्यार्थियों ने भी इस अवसर का लाभ उठाते हुए कई सवाल पूछ अपनी जिज्ञासा शांत की।
प्रकशपुंज के शिक्षक शशि शेखर जी ने प्रकाशपुंज और टॉप 40 के संस्थापक प्रकाश लागुरी की सराहना करते हुए कहा कि चाईबासा जैसे छोटे शहर में सिविल सर्विसेस जैसे क्लासेस आरंभ कर निर्धन और संघर्षरत विद्यार्थियों के लिये अवसर के रास्ते खोल दिये हैं।
मंच कर संचालन संस्थान के निदेशक प्रकाश लागुरी और समाजसेवी विकास दोदाराजका ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अमित कच्छप ने किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी विकास दोदराजका,मास्टर इरशाद अली, कोल्हान हेल्पिंग हैंड की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोय सिंहकुंटिया, शिशिर बिरुआ एवम बादल ने प्रमुख भूमिका निभाई, इस अवसर पर संस्थान के सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।