चाईबासा:-सदर प्रखंड के मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों एवं वार्ड सदस्यों ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ पारुल सिंह के आदेश पर ग्रामीणों के साथ अपने पंचायत में आइकोनिक वीक कार्यक्रम में चर्चा किए गए विषयों के आधार पर ग्राम सभा कर विकास की योजनाएं बनाया। मतकमहातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम,टेकराहातु पंचायत मुखिया चांदमुनी कालुंडिया,करलाजुड़ी मुखिया अनिता पुरती,डिलियामार्चा मुखिया दामु बानरा, तमालबांध के मुखिया गीतांजलि बोदरा,तुईबीर मुखिया ज्योत्सना देवगम बरकेला मुखिया सरस्वती सुंडी,बादुड़ी मुखिया विजय देवगम, नीमडीह मुखिया सुमित्रा देवगम,लुपुंगुटु मुखिया गुलशन सुंडी समेत सभी मुखियाओं ने पंचायत के विभिन्न जरुरतों के अनुसार योजनाएं दर्ज कराया।ज्ञात हो कि भारत का अमृत महोत्सव अंतर्गत आइकोनिक वीक कार्यक्रम आयोजित कर गरीबी मुक्त, समृद्ध आजीविका गांव,बाल मित्र गांव,पानी पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा गांव, गांव में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव,सुशासन के साथ गांव और गांव में व्यस्त विकास आदि बिंदुओं के आधार पर विकास का खाका तैयार किया गया। मतकमहातु पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा में पंचायत समिति सदस्यों दीनबंधु देवगम और मंजू देवगम भी उपस्थित थे। ग्राम सभा में सदर प्रखंड के संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव ने योजनाओं को पंजी में अंकित किया। मौके पर मुखियाओं ने जोब कार्ड वितरित किया।
Comments are closed.