Chaibasa News :उपायुक्त के निर्देश पर अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय छात्रावास, आदिवासी कन्या छात्रावास नंबर-01, संप्रेक्षण गृह, बालकुंज एवं सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया

0 181
AD POST

चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशन पर उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी के द्वारा मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय छात्रावास, आदिवासी कन्या छात्रावास नंबर-01, संप्रेक्षण गृह, बालकुंज एवं सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थानों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन एवं विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं, रख-रखाव आदि का अवलोकन किया गया।
निरीक्षण उपरांत उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य उपर्युक्त संस्थानों, जहां विद्यार्थी एवं बच्चे आवासित रहते हैं, उन स्थानों पर आज के समय में क्या व्यवस्थाएं क्रियान्वित है, उसकी जानकारी प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि अपेक्षाकृत दोनों छात्रावासों की स्थिति बेहतर है, परंतु बालकुंज एवं सदर अस्पताल में विशेष रुप से साफ-सफाई की स्थिति बेहतर करने को लेकर निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान ऑन ड्यूटी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निष्ठा पूर्वक कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया गया।
उक्त औचक निरीक्षण के दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी श्री शशीन्द्र कुमार बढा़ईक, सदर चाईबासा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीषा कुजूर मौजूद रहीं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

18:38