चाईबासा।मंझारी थाना क्षेत्र के गंगीमुंडी जंगल से बरामद शव की पहचान गौगुटू गांव की रहने वाली 45 वर्षीय महिला
सुकुरमनी हेंब्रम के रूप में की गई है ।
मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया ।
सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के पति चरण हेंब्रम ने बताया कि डायन के संदेह में उसका भतीजा
सीताराम हेंब्रम ने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी ।
जिसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया । हालांकि कुछ दिन पहले ही उनके परिवार के लोग मेरी पत्नी पर डायन का आरोप
लगाते हुए गाली गलौज कर रहे थे ।
पत्नी सुकुरमनी हेंब्रम रविवार को गांव की कुछ महिलाओं के साथ मशरूम चुनने के लिए गंगीमुंडी जंगल गई थी ।
जिसके बाद से वापस नहीं लौटी । खोजबीन के क्रम में पता चला कि उसी के भतीजे ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरी पत्नी
की हत्या कर दी है ।
इसके बाद शव को जंगल में ही कहीं छिपा दिया है ।
सोमवार को सुबह से जंगल में उसे खोजने लगे थे ।
इस दौरान मंझारी- झींकपानी सीमा पर सटे गंगीमुंडी जंगल में उसका शव मिला ।
तेज धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी ।
इसके बाद थाने में इसकी सूचना दी गई ।
शाम को घटना की खबर पाकर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई थी ।
हालांकि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मंझारी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
Comments are closed.