चाईबासा-: सांसद सह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गीता कोड़ा जनता के हाल-चाल जानने एवं उनके समस्याओं से अवगत होने के लिए खुद खेतों खलिहानो और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों से मिल रही है, सांसद गीता कोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे से ग्रामीण जनता में खासा उत्साह है, कई गांव में ढोल नगाड़े के साथ ग्रामीणों ने अपनी सांसद का स्वागत किया, मानो वह अपनी सांसद का इंतजार ही कर रहे थे,
सांसद श्रीमती गीता कोड़ा सेग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा, साथ ही ऐसी भी शिकायतें आई कि सरकारी पदाधिकारी उनकी बात नहीं सुनते, कई जगह समय पर राशन नहीं मिलने, मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बकाया होने, पेयजल और विद्युत की समस्या, आवास की द्वितीय किस्त नहीं मिलने संबंधी कई शिकायतें और समस्याओं को ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा के समक्ष रखा, ग्रामीणों से मिलकर धैर्य पूर्वक उनकी समस्याओं को सुनते हुए सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिला से लेकर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तक जो भी ग्रामीणों की समस्या है उसे रखा जाएगा एवं तत्परता पूर्वक समाधान की दिशा में पहल की जाएगी, सांसद महोदय ने ग्रामीणों को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, खेती किसानी का समय नजदीक होने पर शीघ्र किसानों को खाद बीज इत्यादि संबंधित विभाग से मिलकर उपलब्ध कराने की बात भी कही ,
आज का दौरा मुख्य रूप से हॉटगमरिया प्रखंड के पंचायत कोचडा और जामडीह के दर्जनों गांव में की गई, जैसे दामोदरपुर , डेयापोसी, कोचडा, पावपीह, जामडीह, वासाहातु, सान मि्र्गलिंडी, बड़ा मिर्गलिंडी, देवझारी, करमबुरु, नोगडा, सागर कट्टा, इत्यादि जैसे कई अन्य गांव का दौरा किया, आज के दौरे के क्रम में कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी साथ में मौजूद रहे
