Chaibasa News :सांसद गीता व विधायक सोना नें एक साथ 11 जनकल्याणकारी योजनाओं का संयुक्त रूप से शिल्नयास,ग्रामीणों नें सराहा दिया साधुवाद
सांसद एवं विधायक ने सरकार की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया
चाईबासा।जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के ग्रामीणों कि समस्याओं का निदान के लिए सिंहभूम कि एक मात्र महिला सांसद गीता कोड़ा और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक सोनाराम सिंकु नें एक साथ दो डीएमएफटी फण्ड कि योजना व नौं विधायक निधि की योजना यानी कुल 11 योजनाओं का संयुक्त रूप से शिल्नयास कर क्षेत्र के ग्रामीणों को खुशियों भरा सौगात देने का कार्य किया है। इन योजनाओं का शिल्नयास किये जाने से ग्रामीणों नें सांसद व विधायक को साधुवाद ही नहीं दिया ब्लकी ढोल नगारे के साथ भव्य स्वागत भी किया।यह जानिए क्षेत्र का विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली सांसद और जगन्नाथपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम सापरुमगुटु टोला उलीहातू, दिऊरीसाई में डीप बोरिंग पेयजल व्यवस्था योजना एवं 500 फीट पी सी सी पथ का उद्घाटन सांसद श्रीमती गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने पारम्परिक ढोल नगाड़ों के साथ सांसद एवं विधायक का स्वागत किया।
ग्राम पुरनियां में 600 फीट पी सी सी एवं 2770 फीट पी सी सी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद श्रीमती गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।मोके पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्यायों को सुना।
ग्राम आमजोड़ा में 500 फीट पी सी सी पथ निर्माण का शिलान्यास, सरना स्थल चारदीवारी का उद्घाटन एवं छोटामहुलडीहा में 3000 फीट पी सी सी पथ निर्माण का शिलान्यास सांसद श्रीमती गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। ग्रामीणों की समस्यायों को सुना। ग्राम मसाबिला टोला कुन्दरुगुटु में 500फीट पी सी सी रोड एवं डीप बोरिंग पेयजल व्यवस्था योजना का उद्घाटन सांसद श्रीमती गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं विधायक ने कहा ग्रामीण समस्यायों को हम तक पहुंचाएं , जानकारी साझा करें, समस्यायों का समाधान का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम करंजिया टोला स्कुल साई मे 500 फीट पी सी सी रोड का शिलान्यास सांसद श्रीमती गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं विधायक ने सरकार की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया।
Comments are closed.