Chaibasa News:केन्द्र सरकार कर रही संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग : मधु कोड़ा

228

चाईबासा : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नोटिस दिए जाने के खिलाफ शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमिटी , प०सिंहभूम के तत्वाधान में कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर रायचौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत पैदल मार्च प०सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में निकला गया । बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने हाथों में बैनर , झण्डा लेकर सडक पर उतर कर भाजपा नीत केन्द्र सरकार के खिलाफ में जोरदार नारेबाजी की । पैदल मार्च कांग्रेस भवन से निकलकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का भ्रमण किया । दिल्ली के साथ-साथ प०सिंहभूम जिला में भी विरोध की गूंज सुनाई दी।
विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम पैदल मार्च में मुख्यरूप से शामिल हुए झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं का दमन करने के लिए सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। श्री कोड़ा ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध करने पर विपक्ष के नेताओं को केन्द्र सरकार के ईशारे पर ईडी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी द्वारा नोटिस दिया जाना केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग तथा केन्द्र सरकार की दमनकारी नीतियों का परिचायक है । विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम पैदल मार्च में पूर्व विधायक देवेन्द्र नाथ चांपिया , नीतिमा बारी बोदरा , मायाधर बेहरा , त्रिशानु राय , पुरेन्द्र हेम्ब्रम , राज कुमार रजक ,
रमेश सिंह , कमल लाल राम , कृष्णा सोय , जितेन्द्र नाथ ओझा , चंद्रशेखर दास , लक्ष्मण हासदा , प्रितम बांकिरा , हसलुद्दीन खान , प्रदीप कुमार विश्वकर्मा , अभिजीत चटर्जी , कुतुबुद्दीन खान , जदुराय मुंडरी , दिकु सावैयां , मुकेश कुमार , आसिसन हपतगड़ा , सुखलाल हेम्ब्रम , लियोनार्ड बोदरा , बालेश्वर हेम्ब्रम , सन्नी लुगुन , सरना बोयपाई , चंद्रमोहन गौड़ ,मोटाई सुंडी , राहुल पुरती , सनातन बिरुवा , सिकुर गोप , संतोष सिन्हा ,विकास वर्मा , राकेश कुमार सिंह , विश्वनाथ तामसोय , शंकर बिरुली , मो०सलीम , बुद्धदेव सुंडी , अभिराम लोहार , रंजीत यादव , राहुल लाल दास , सुशांत सतकर्मकार , जंग बहादुर , मांगू हो , मनोज भंसाली , तुरी सुंडी ,
रामजी शर्मा , अब्दुल वाहिद , सिंगराय गोप , जियाउर रहमान , नारायण निषाद , योगेश लाल , मंगल सिंह मुंडरी , बबलू गोप ,लक्ष्मी पुरती , सावित्री बोदरा , संगीता गोप , नूतन ज्योति सिंकु , निभारानी पुरती , ललिता पुरती , रवि कच्छप , राजू कारवा , हरीश चन्द्र बोदरा , मंजित कुमार सुम्बरुई , अशोक सुंडी , राज कुमार दास , निकेश नायक , कांड्रा राम बुकरु , प्रताप कुदादा , प्रेम पुरती ,
बुधराम बोदरा , सिध्देश्वर कालुण्डिया , राहुल कुदादा , जय सिंह बारी , राजेश्वर यादव , साऊ हेस्सा ,सचिन सावैयां , चंद्रशेखर प्रसाद , केरसे सोय , प्रतिक कुमार , मथुरा चांपिया , सुशील कुमार दास आदि शामिल थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More