CHAIBASA NEWS :सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजना के लाभ को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दिया
तथा पारंपरिक ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम्य विकास को लेकर जागरूक किया
चाईबासा।झींकपानी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को कोल्हान समन्वय मंच के तत्वाधान में झींकपानी प्रखण्ड क्षेत्र के नवागाँव एवं केलेन्डे पंचायत के अंतर्गत विभिन्न ग्राम-टोलों में आदिवासी हो समाज युवा महासभा, एनआरपीपीएफ एवं नारा एमसीटी की टीम ने सामाजिक जागरूकता अभियान तथा जनसंपर्क अभियान चलायी । अभियान कार्यक्रम के क्रम में पंसस कृष्णा हासदा,स्थानीय श्रमिक मित्र एवं वार्ड सदस्य सरस्वती सुरेन के माध्यम से श्रम विभाग तथा झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पैंट-शर्ट साड़ी योजना के तहत निबंधित श्रमिकों के बीच साड़ी का वितरण किया गया । पंसस श्री हासदा ने आगामी 14 जुलाई को मौजा गुड़ा में ग्राम सभा की बैठक होने की जानकारी भी ग्रामीणों को दिया । साथ ही पंचायत क्षेत्र में जनजागरण हेतु ग्रामीणों को संपर्क कर सामाजिक भावना से अभियान टीम ने अवगत करायी ।
सामाजिक विकास तथा आर्थिक उत्थान की दृष्टि से विभिन्न पहल्लुओं पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केन्द्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने प्रकाश डाला । सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजना के लाभ को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दिया तथा पारंपरिक ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम्य विकास को लेकर जागरूक किया ।सरकारी योजना के निर्माण,कल्याणकारी योजना से लाभान्वित को लेकर ग्राम सभा की प्रस्तावना,प्राथमिकता,पंचायत कार्यकारिणी द्वारा पारित होनेवाली प्रक्रिया एवं योजना के अभिलेख संधारण तथा प्रशासनिक स्वीकृति व तकनीकी स्वीकृति आदि कार्यों में विकास कार्यों में गति प्रदान हेतु ग्रामीणों को सहयोग करने के लिए अपील किया । इसके अलावे श्री हेम्ब्रम ने पारंपरिक स्वशासन मानकी-मुण्डा व्यवस्था सशक्त बनाने की दिशा में ग्रामीणों को जानकारी दिया । पिछले बार कोल्हान गर्वमेन्ट ईस्टेट के नाम से चल रहे असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने के लिए अपील किया गया तथा समाज को बदनामी से बचाने के लिए प्रोत्साहित किया गया । इस अभियान में एनआरपीपीएफ व नाराएमसीटी के प्रतिनिधि सत्यजीत हेम्ब्रम,युवा महासभा जिला सचिव हरिश कुंकल,वार्ड सदस्य सरस्वती सुरेन,जुड़न सामड,बुधराम सामड,सन्नी सांडिल,गब्बर पान,विश्वनाथ गौड़,सुखमति देवगम,सुबोधिनी देवी,मंजुश्री कुंटिया,सोनामुनी देवी,सुरोपति गोप,अमित कुमार गोप,अनिता बुड़ीऊली,मधुसूदन गोप,नगेन्द्र गोप आदि लोग शामिल थे ।
Comments are closed.