चाईबासा।
मँझारी प्रखण्ड के भरभरिया हाट चौक में संजीव नेत्रालय का नया उपशाखा का उद्धघाटन मँझारी प्रखण्ड जिला परिषद सदस्य माधव चन्द्र कुंकल के द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्धघाटन कार्यक्रम के बाद संजीव नेत्रालय की डॉक्टर जया जरिका ने कहा की इस उपशाखा में आंख रोग से सम्बंधित सभी रोग,मोतियाबिंद,काला मोतियाबिंद सम्बंधित रोगों का इलाज जांच कर की जाएगी। मौके पर जिला परिषद सदस्य माधव चन्द्र कुंकल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आंख रोग से सम्बंधित नेत्रालय खुल जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगा,लोगों को जागरूक होकर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए। मौके पर डॉक्टर अमन बिरुली,क्षेत्रीय मानकी चंद्र शेखर बिरुवा,ग्रामीण मुंडा सरदार बिरुवा,दीपक कुमार,एलियस,बिरुवा,शंकर बिरुवा,रंजीत बिरुवा,पवन बिरुवा,अमिएल पूर्ति,मनोज गोप,गोपीनाथ हेम्ब्रम,संध्या बिरुवा,रमेश लोहार,आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.