Chaibasa news :घाटकुड़ी लौह अयस्क खान के सौजन्य से निर्मित स्वचालित चेकनाका एवं नाका भवन का लोकार्पण

चाईबासा।वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत सारंडा वन प्रमंडल, चाईबासा के गुवा वन प्रक्षेत्र ,

गुवा टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड विजय 2 घाटकुड़ी लौह अयस्क खान के सौजन्य से निर्मित स्वचालित

चेकनाका एवं नाका भवन का लोकार्पण रवि रंजन भा. व .से. क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक , सिंहभूम जमशेदपुर के कर

कमलों द्वारा दिनांक 9.12. 2022 को सुश्री ममता प्रियदर्शी भा. वा. से, वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल चाईबासा की

गरिमामीय उपस्थिति में किया गया।

सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी चंद्रमौली प्रसाद ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं उन्होंने बताया कि

स्वचालित चेक नाका से अवैध खनन व अवैध पतान में काफी हद तक रोक लगेगी। उन्होने टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट

के पदाधिकारियों को स्वचालित चेक नाका व नाका भवन बनाने के लिए धन्यवाद किया।

स्वचालित चेक नाका के उद्घाटन के अवसर पर रवि रंजन भा. व .से. क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक , सिंहभूम जमशेदपुर

ने बताया कि जंगल व तकनीक एक दूसरे की पर्याय है। इस स्वचालित चेकनाका से जंगल व तकनीक को एक साथ

लाने का कार्य किया गया है जो प्रशंसनीय है। हमारे दैनिक जीवन में तकनीकी का समावेश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा

रहा है । उन्होंने कहा कि यह चेक नाका का राज्य का पहला स्वचालित चेक नाका है । चेक नाका न सिर्फ नाका है

यह शासन का प्रतीक है। सुश्री ममता प्रियदर्शी भा. वा. से, वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल चाईबासा ने सभी को

स्वचालित चेक नाका के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह एक अवसर है जहां हम देख पा रहे हैं नए और

पुराने में समन्वय स्थापित करने का समय है । उन्होंने बताया कि पुराना चेक नाका भी वहीं खड़ा है और नया चेक

नाका भी बिल्कुल उसी के सामने बनाया गया है । कहीं ना कहीं यह समझने की जरूरत है कि भूत और भविष्य को

वर्तमान में हमें जोड़ना है । यह इसलिए आवश्यक है कि जो पहले चेक नाका बना हुआ था वह आज के समय में

उसकी प्रसंगगिता कम हो रही है इसलिए हमने नया चेक नाका को बनाया है जो तकनीकी युक्त है उन्होंने वन

प्रमंडल पदाधिकारी सारंडा व टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स के पदाधिकारियों को तकनीकी युक्त स्वचालित चेक नाका

लगाने पर बधाई दी है । यह चेक नाका सौर युक्त है जो नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल करेंगी। उन्होंने ग्रामीणों से

सहयोग की अपील की है। वनपाल प्रशिक्षण विद्यालय चाईबासा के प्रशिक्षणार्थियों को भी पुरानी व नई चेक नाका की

तकनीकी को विस्तार पूर्वक समझने को कहा। पुराना जितना भी पुराना हो उसकी उपयोगिता बनी रहती है और नया

कितना भी नया हो उसमें कुछ ना कुछ कमी रह ही जाती है। हम सभी को यही समन्वय में अपने जीवन में स्थापित

करना है।

इस अवसर पर राजीव रंजन,क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक जमशेदपुर ,  ममता प्रियदर्शी , वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल चाईबासा , चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा वन प्रमंडल पदाधिकारी सारंडा, अभिषेक भूषण वन प्रमंडल पदाधिकारी कोल्हान, प्रजेश जेना, सलंग्न पदाधिकारी सारंडा, अंशुमान राजहंस, संलग्न पदाधिकारी चाईबासा,वन क्षेत्र पदाधिकारी ए के त्रिपाठी, वन क्षेत्र पदाधिकारी  शंकर भगत ,वनपाल प्रशिक्षण विद्यालय के प्रशिक्षु उप परिसर पदाधिकारी गण एवं गुवा प्रक्षेत्र के सभी उप परिसर पदाधिकारी एवं टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स के राहुल कुमार , डी विजेन्द्र, देवाशीष मुखर्जी , देवाशीष दास मौजूद थे।

Related Posts

Jamshedpur News :कोल्हान में 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाएंगे: राकेश्वर पांडेय

जमशेदपुर।केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच द्वारा 9 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर सोमवार को गोलमुरी स्थित टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन कार्यालय में कोल्हान इकाई की अहम बैठक हुई।…

Read more

Jamshedpur News :श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में मनाया गया प्रथम जीर्णोद्धार समारोह

जमशेदपुर। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) केबुल टाउन का जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है। सोमवार, सात जुलाई को मंदिर जीर्णोद्धार कार्य का एक वर्ष पूरा हो गया। इस अवसर पर…

Read more

राजनीति

Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

  • June 27, 2025
Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

  • June 25, 2025
JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

  • June 18, 2025
JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

  • June 16, 2025
Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि