Chaibasa News :मझगांव में व्यापारी से स्कार्पियो सहित 22 लाख की लूट,एक की गिरफ्तारी व लूट के बरामद रूपये और गाड़ी बरामद होने की सूचना

0 187
AD POST

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव थाना क्षेत्र के खैरपाल सादोमसाई चौक के पास दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने स्कार्पियो समेत 22 लाख रुपये लूट लिए। रविवार दोपहर करीब एक बजे ओडिशा के मयूरभंज जिला के ररुंआ के व्यपारी सुनील कुमार सुल्हानियां उर्फ डब्बू सेठ के प्राइवेट मैनेजर योगेन्द्र कामिला जैंतगढ़ से पैसा कलेक्शन कर स्कार्पियो से मझगांव होते हुए ररुंआ लौट रहे थे। उसी दौरान पहले से घात लगा कर बैठे अज्ञात अपराधियों ने खैरपाल के सादोमसाई हाथी चौक मोड़ के पास वाहन को रोक दिया। उसी दौरान हथियार के बल पर चालक व मैनेजर को वाहन से उतार कर स्कार्पियो सहित 22 लाख नगद लूटकर फरार हो गये। इसकी जानकारी होते ही मझगांव पुलिस तत्काल ही एक्शन में आ गई। लूट की घटना की जानकारी होते ही जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इकुड डुंगडुंग समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लिये। साथ ही सीमावर्ती थाना कुमारडुंगी, मंझारी, तांतनगर, जगन्नाथपुर आदि को सतर्क कर दिया गय।इसी दौरान पुलिस को पता चला कि कुमारडुंगी में एक स्कार्पियो लावारिस खड़ा है जिसे भागने के क्रम में अपराधी पार्क कर दिए थे.

AD POST

लूट कांड को अंजाम लेने वाले अपराधी कुमारडुंगी में वाहन को खड़ा कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये थे। वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस ने पूर्वी सिंहभूम जिला के हल्दीपोखर से कुछ युवकों को लूट के पैसों के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जगन्नाथपुर एसडीपीओ इकुड डुंगडुंग ने कहा कि लूट की घटना हुई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है। कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी। लूट कांड का उदभेदन जल्द कर दिया जायेगा। इस मामले को लेकर चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर शाम में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

20:37