Chaibasa News :मृत्तक शुभांकर के आत्महत्या का मामला, सैकड़ो ग्रामीण पंहुचे थाना

204

चाईबासा।जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कक्षा 6 के छात्र शुभांकर प्रधान की कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला अब और भी तूल पकड़ने लगा है। बुधवार को जगन्नाथपुर प्रखंड के पदमपुर के सैकड़ो ग्रामीणों ने जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे। जिसमे अधिकांश महिलाएं शामिल थी। सभी के हाथों में बच्चों के तस्वीर के साथ पोस्टर था जिस पर लिखा हुआ था “मृतक शुभंकर ने आत्महत्या नहीं हत्या हुई न्याय दो”
वही मौके पर ग्रामीनो ने थाना प्रभारी को एक मांग पत्र भी सौंपा। जिस पर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो तथा दोषी पर कड़ी कार्रवाई हो और मृतक को न्याय दिलाने की बात कही गयी। बार-बार मकान बदलने की बात एवं मकान मालिक विष्णु नायक के साथ अमुख मोहन जेराई और बहु पंकजीनी प्रधान ने मारपीट की घटना की भी जांच की मांग की गई है।

थाना परिसर में गांव से आए लोगों में मृतक के प्रति संवेदना थी इस घटना के मामले में लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था वही गांव की बहु के प्रति भी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना था कि हत्या हुई है और दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।
दादा और दादी रोते थाने में गुहार लगाते हुए अपने पोते के लिए न्याय मांगते कहां की मेरे पोते की हत्या हुई है हम इसे आत्महत्या कभी नहीं मान सकते हत्यारे को जेल भेजो तभी मन की शांति मिलेगी मृतक की दादी रोते हुए कहा कि आज हम सभी न्याय के लिए जगन्नाथपुर पहुंचे हैं। जब तक न्याय नहीं मिलता है जब तक मन को शांति नहीं मिलेगी।
वही दो दिन पुर्व ही चाईबासा में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक शुभंकर प्रधान की मां ने जायदाद के लिए अपने ससुर और देवर पर अपने बेटे की हत्या कर देने का आरोप लगाया था जिसके बाद मामला और गरम हो गया है गांव के ग्रामीण काफी आक्रोश में नजर आ रहे हैं पूरे मामले में मृतक की मां को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं , वही मृतक के दादा प्रखंड बीस सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रह चुके बंगाली प्रधान ने पुरे मामले में अपने बहु पंकजनी प्रधान को कठघरे में खड़ा करते हुए उस पर अपने प्रेमी के साथ मिल कर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उनकी बहू का चाल चलन ठीक नहीं है। बहु के द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिल कर पोते की हत्या की बात कहते हुए बंगाली प्रधान ने बहु के मोबाइल का काल डिटेल्स और इस घटना के समय के मोबाइल लोकेशन निकाल कर जांच करने की मांग की है।
वहीं थाना प्रभारी यशराज सिंह ने गांव से थाने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों को समझाते हुए और विश्वास दिलाते हुए कहा है कि पुलिस मामले की सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस अपना जांच कर रही है और किसी के आरोप पर किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं होगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं स्थल जांच रिपोर्ट के बाद ही तय होगी कार्रवाई ।
अभी यह कहना बहुत मुश्किल है हत्या हुई है कि आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगी।
पुलिस अपना काम कर रही है। इस मामले में अगर कोई दोषी होगी तो पुलिस उसपर कारवाई करेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More