चाईबासा:-*नगर परिषद चाईबासा के ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने कहा कि सदर अस्पताल चाईबासा के समीप स्थित पानी टंकी (गांधी मैदान के समीप) के पास विगत कुछ दिनों पूर्व से पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन की पैकिंग कटने से उक्त स्थान पर स्थित गड्ढे में सैकड़ों लीटर पानी बह कर बर्बाद हो रहा है। वही गड्ढे के ऊपर आंशिक रूप से रखे गए स्लेब के खुले रहने के कारण अब लोग उसे खुले स्नानागार के रूप में उपयोग में ला रहे हैं। उक्त स्थान पर पानी बहने के कारण कुष्ठ , टीबी व रोग से ग्रसित मरीजो के साथ साथ आसपास मेला ठेला लगने वाले लोग निर्वस्त्र होकर खुलेआम स्नान कर रहे हैं। और वही पानी बाद में पानी टंकी पर स्टॉक कर शहर के कई वार्ड व मोहल्लों में सप्लाई किया जा रहा है। जिससे कभी भी संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। उक्त खुले स्थान के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसको लेकर जब पानी टंकी के कर्मचारी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग को जानकारी है उसके बावजूद भी कोई पहल नहीं कर रखी जा रही है। वही राजाराम गुप्ता ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में वाटर सैनिटाइजेशन को लेकर क्या कार्य चल रहा है यह सबके सामने है। उन्होंने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द उचित पहल करने की मांग की है।

