
चाईबासा।भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आज संघठात्मक बैठक जिला के कार्यकारी अध्य्क्ष ललित मोहन गिलुवा के अद्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमे सर्वप्रथम पार्टी के महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों में श्रद्धासुमन अर्पित कर,वन्देमातरम गीत गाकर बैठक शरू हुई। ललित गिलुवा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व से मिले निर्देश के अनुरूप सभी नेताओं , जिला पदधिकारियों, मंडल प्रभारियों और मंडल अद्यक्षों को, जिले के सभी बूथों में हर माह के आखरी रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनना और सुनाना है,हिसके लिए जिला मंत्री अमरेश प्रधान को जिम्मेवारी दी गई।साथ ही बताया गया कि पूरे देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।इस हेतु भारतीय जनता पार्टी “घर घर तिरंगा अभियान” दिनांक 9 से15 अगस्त 2022 तक,पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने घरों में तिरंगा फहराकर ,हर्षोउल्लास एवम गौरव से संपन्न करेंगें।जिसके लिए संयोजक शेष नारायण लाल ,सह संयोजक जिला परिषद के पूर्व अध्य्क्ष श्रीमती लालमुनी पूर्ती और अजित सिंह को बनाकर जिम्मेवारी दी गई।बैठक में कल दिनांक 23-7-2022 को सभी विषयों पर ,मनोहरपुर और चक्रधपुर विधानसभा की बैठक सोनुवा,मझगाँव और जगन्नाथपुर विधानसभा की बैठक जगन्नाथपुर, चाईबासा विधानसभा के साथ खूंटपानी मंडल का बैठक चाईबासा में रखी गई है। बैठक में पूर्व विधायको में जवाहर लाल बानरा, बड़कुंवर गागराई,गुरुचरण नायक,शशि सामड,पूर्व प्रत्यासी चाईबासा जे बी तुबिद,अशोक सारंगी,बसंत प्रधान,श्रीमती लालमुनी पूर्ती, गीता बालमुचू, इंद्रजीत सामड, राकेश शर्मा, सुकलाल कुंकल,जगदीश पिंगुवा, दिनेश नंदी, शुशीला टोप्पो, हेमन्त कुमार केशरी, तरुण संवाइंया,चंदन झा,पंकज खिरवाल, मंडल अद्यक्षों में राजेश गुप्ता, राजेन्द्र मछुवा,राय भूमिज,चंद्रमोहन गोप,अमित सिंह,और हर्ष रवानी,अनन्त शयनम,पप्पू शर्मा इत्यादि शामिल रहें।