Chaibasa News:चक्रधरपुर में छात्रों की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पहुंचे जेएलएन कॉलेज

155

चाईबासा ।पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा छात्रों की शिकायत पर जेएलएन कॉलेज प्रबंधन से बात करने पहुंचे ।छात्रों ने पूर्व मुख्यमंत्री को शिकायत की थी कि कॉलेज में इंटर में फीस एकसमान नहीं होने से यहां के गरीब छात्रों को काफी परेशानियां हो रही है कॉलेज में एसटी/एससी/ ओबीसी छात्र एवं छात्राओं का फीस एकसमान जबकि जेनरल बालिकाओं की फीस उनसे लगभग 750 रूपये कम है ।इसके बीच के अंतर को एकसमान करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने कॉलेज प्रबंधन को आदेश दिया तत्पश्चात पूर्व सीएम ने कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया और कहा कि यह कॉलेज एक ऐतिहासिक धरोहर है इसलिए इसके मूलभूत ढांचा को ध्यान रखते हुए ही कॉलेज का नवनिर्माण का कार्य कराया जाए और कॉलेज के स्ट्रक्चर में जो भी कमियां है उनको सुधार करते हुए कॉलेज नवनिर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया होनी चाहिए। तत्पश्चात छात्रों की शिकायत पर आदिवासी बालक छात्रावास पहुंचे ।उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि हाॅस्टल का निर्माण कार्य काफी निम्न स्तर का किया गया है । जीर्णोद्धार के कुछ महीनों बाद ही हॉस्टल की दीवारें फटने लगी है एवं पानी का रिसाव हो रहा है और छात्रावास में खाना बनाने के लिए कुक की भी व्यवस्था नहीं है जिससे वहां पढ़ रहे विद्यार्थियों को समय पर भोजन नहीं मिल पाता है।

गेलयालोर गांव के तीन ग्रामीण वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर सभी घायलों का हालचाल जानने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अस्पताल पहुंचे एवं अस्पताल प्रबंधन को उनको उचित चिकित्सा मुहैया कराने के लिए निर्देश दिया। तत्पश्चात मधु कोड़ा ने अस्पताल परिसर में बन रहे भवन निर्माण कार्य की भी जांच की और कहा की गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण कार्य कराया जाए। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड, सांसद प्रतिनिधि अभिजीत चटर्जी, सरना बोयपाई, सनी रोबोट अंथोनी, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमन महतो, अभीजीत दास आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More