CHAIBASA NEWS :सर्पदंश का शिकार हुए डुमरिया पंसस रविंद्र गगराई
सांसद व विधायक के तत्परता से जगन्नाथपुर सीएचसी में चल रही इलाज
,चाईबासा।जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले डुमरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रविंद्र गगराई सर्पदंश का शिकार हो गये।वहीं सांसद गीता कोड़ा व जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु के तत्परता से त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल रविंद्र गगराई का ईलाज जगन्नाथपुर सीएचसी में सीएचसी प्रभारी डॉ जयश्री किरण के द्वारा किया गया।फिलहाल रविंद्र गगराई जगन्नाथपुर सीएचसी में डॉ के निगरानी में ईलाजरत्त है।हलांकि पंसस रविंद्र गगराई को सुई दे दी गई है।बताया जा रहा है पंसस रविंद्र गगराई अपने ही गांव में घुम कर घर जा रहा था कि रास्ते में अज्ञात सांप नें डसलिया।इधर चिखने पर स्थानिय ग्रामीणों के सहयोग से जगन्नाथपुर सीएचसी लाया गया जहां सांसद और विधायक के प्रयास से तुरंत ईलाज की प्रर्किया शुरू कर दिया गया।
Comments are closed.