CHAIBASA NEWS : राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का घरना प्रदर्शन
संवैधानिक संस्था कर रही पक्षपात : कांग्रेस
चाईबासा : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार सदर प्रखंड / नगर कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां की अध्यक्षता में सोमवार को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अहाते में धरना प्रदर्शन किया । बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में झंडा , बैनर , पोस्टर लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य महिला नेत्री नीतिमा बारी बोदरा ने कहा कि ईडी, ईनकम टैक्स, सीबीआई जैसे संवैधानिक संस्थाओं को केंद्र सरकार अपने फायदे के लिए दुरुपयोग कर रही है । इस भाजपा सरकार में तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी । भाजपा नीत केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं की मदद से कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी , पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी आदि को परेशान कर रही है, जिसका विरोध किया जा रहा है ।
कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर रायचौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में मतांतर होना स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है , लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार मतांतर को व्यक्तिगत मान कर बदले की कार्रवाई करती है ।
ये दौर देश की आजादी के 75 साल का सबसे काला अध्याय है । उन्होंने कहा कि आज ऐसा लगता है कि ईडी और सीबीआई भाजपा का ही एक ईकाई है । धरना प्रदर्शन का संचालन नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सदर प्रखंड कोषाध्यक्ष अशोक सुंडी ने दिया ।
धरना प्रदर्शन को प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , प्रवक्ता जितेन्द्रनाथ ओझा , ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रशेखर दास , उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास , सिंहराय गोप , सत्यशिला हेम्ब्रम , विक्रमादित्य सुंडी , रामजी शर्मा , ब्रिजित बारी ने भी संबोधित किया ।
धरना प्रदर्शन में उप मुखिया सुनंदा कुई , पंचायत समिति सदस्य ज्योति सुंडी , नेहरु लाल सामड , गुरबारी सुंडी , सूचना का अधिकार विभाग चेयरमैन अनुप करण , वरीय कांग्रेसी जंग बहादुर , मनोज कुमार भंसाली , संतोष सिन्हा , राकेश कुमार सिंह , संजय रवि , इंटक कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह तुबिद , प्रताप कुदादा , जितेन्द्र बारी , कांड्रा राम बुकरु , हरीश चन्द्र बोदरा , सोनु तांती , रवि कच्छप , राजु कारवा , अभिराम लोहार , बजरंग तिर्की , मधुसूदन सुंडी , बिरसा बोयपाई , कृष्ण टोपनो , पूर्ण चन्द्र सावैयां , प्रताप सिंह कुंटिया , साधो कालुण्डिया , सचिन सावैयां , मुन्ना सावैयां , मोटाय हेम्ब्रम , जयराम बारी , कार्यालय सचिव सुशील कुमार दास सहित काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Comments are closed.