Chaibasa news : चक्रधरपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की नाकामी से आरटीई की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां – प्रीतम बांकिरा

210
AD POST

चाईबासा।-चक्रधरपुर प्रखंड में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार की नाकामी के कारण शिक्षा पाने का अधिकार अधिनियम 2009 की खुले तौर पर धज्जियां उड़ाई जा रही है । आमजन को यह ज्ञात हो कि यूपीए नीत कांग्रेस की सरकार ने शिक्षा पाने का अधिकार अधिनियम कानून बनाया। जिसके तहत बीपीएल कार्डधारी एवं गरीब तबके के वंचित परिवार के बच्चों का नामांकन मान्यता प्राप्त सभी निजी विद्यालयों में 25% नामांकन कक्षा एक में लेना अनिवार्य किया गया है । लेकिन चक्रधरपुर प्रखंड में पिछले कई वर्षों से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की नाकामी कहें या फिर मिलीभगत से लगातार दर्जनों भर विद्यालयों द्वारा आरटीई के तहत नामांकन नहीं लिया जा रहा है।

AD POST

इस बाबत आज सांसद श्रीमती गीता कोड़ा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को एक पत्र सौंपते हुए पिछले 3 वर्षों 2019-20 ,2020-21, 2021-22 ,2022 23 का आरटीई के तहत सभी निजी विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों का लेखा जोखा मांगा गया । प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया की सिर्फ मधुसुधन विद्यालय का ही नामांकन सूची उपलब्ध है।
जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अन्य विद्यालयों की जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि अन्य निजी विद्यालयों ने आरटीई के तहत गरीब व वंचित विद्यार्थियों के नामांकन की सूची उपलब्ध नहीं की है।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।जो निजी स्कूल कानून का पालन नहीं करते है उनपर तत्काल करवाई की अनुशंसा संबंधित मान्यता देने वाले बोर्ड से की जाए।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि गरीबों,वंचितों का हक मरने वालों पर कार्रवाई जरूरी है।कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते इनके हक के लिए कानून बनाया था।इसे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की नाकामी कहें या फिर उनकी मिलीभगत जिसके कारण यहां से सैकड़ों विद्यार्थी आरटीई के तहत नामांकन से वंचित हो रहे हैं।शिक्षा पदाधिकारी से जल्द ही मान्यता प्राप्त विद्यालयों से आरटीई के तहत विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की गई है ।
आरटीई के तहत नामांकन का लेखा जोखा मान्यता प्राप्त निजी एवं सरकारी विद्यालयों द्वारा नहीं दिए जाने पर आने वाले दिनों में कांग्रेस संगठन द्वारा विभागीय पदाधिकारी पर करवाई की मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी।सांसद प्रतिनिधि मंडल के प्रीतम बांकीरा ने कहा कि चक्रधरपुर प्रखंड के निजी विद्यालयों द्वारा मान्यता से संबंधित,विद्यार्थियों से मनमाना शुल्क वसूली, ऊंचे दाम पर किताब कॉपी बेचने और अन्य अनियमितता की शिकायत मिली है।सबको कानून मानना पड़ेगा शोषण करने वालो पर कार्रवाई होगी। प्रतिनिधिमंडल में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा,कुलीतोडांग मुखिया माझीराम जोंको,तुराम जोंको, रफाएल बांकिरा, विशाल सोय, एवं दिग्गी बांकिरा शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

01:58