CHAIBASA NEWS :झींकपानी लैम्प्स में सदस्यता अभियान को लेकर जिला सहकारी पदाधिकारी और लैम्पस के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा की अध्यक्षता में बैठक
चाईबासा।सोमबार को झींकपानी लैम्प्स में सदस्यता अभियान को लेकर जिला सहकारी पदाधिकारी और लैम्पस के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा की अध्यक्षता में बैठक हूई।
बैठक को प्रखंड सहकारीता प्रसार पदाधिकारी मदन कुमार नाग ने ग्रामीणों को लैम्पस के उद्देश्य और रोजगार सम्बंधित लाभो के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने बताया कि आप जो रात को सोते हुए सुंदर सपना देखते हैं वही सपना को पूरा करने का जरिया है। किसान का विकास और बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराने का सबसे अच्छा माध्यम है लैम्पस इसलिए इससे जुड़कर लाभ उठाइये। जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि देश में लैम्पस से अच्छा कोई संस्था नही है अगर इस संस्था को ईमानदारी से और सरकार की मदद से चलाया जये तो देश मे गरीबी खत्म हो जाएगी लेकिन इस संस्था को सिर्फ लुटा गया है।जिसके कारण से आज किसान लैम्पस में जाना नही चाहते या फिर बिचौलियों से परेशान हैं।लेकिनअगर किसान साथ दे तो झींकपानी लैम्पस को राज्य का रोल मॉडल के रूप में तैयार किया जायेगा ।बैठक में उमेश कुमार सिन्हा वरीय अंकेन्छन पदाधिकारी भी शामिल हुए और साथ मे काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
Comments are closed.