चाईबासा। शहर में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब सदर बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े 5 लाख रुपये की लूट को अंजाम दे डाला। इस वारदात में एक पेट्रोल पंप कर्मी जख्मी हो गया।
कैसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, सिंहभूम ट्रेडिंग पेट्रोल पंप के कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे थे। तभी बाइक पर आए दो अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। पिस्तौल तानकर बदमाशों ने बैग में रखे 5 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
लूटपाट के दौरान अपराधियों ने विमलेश कुमार पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद बैंक परिसर और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
READ MORE : AAJ KA RASIFAL : 02 सितम्बर 2025 मंगलवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही सदर थानेदार तरुण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने बैंक और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

