चाईबासा। महिला कॉलेज चाईबासा में सरजोम उंबुल की ओर से एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही शिक्षकों एवं छात्राओं का ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल इत्यादि की जांच की गई। जांच के पहले छात्राओं के साथ एक वार्ता रखी गई। स्वागत मोबारक करीम हाशमी ने किया। प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला ने सभी से कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए एवं जागरूक रहना चाहिए। सरजोम उम्बूल के पी.आर.ओ चंद्र मोहन बिरुआ जी के द्वारा प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला को पुष्पगुच्छ दिया गया। उसके बाद मिथिलेश्वर हेमरोम जी ने एडवांस कार्डिएक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मंच संचालन डॉ अर्पित सुमन ने किया। मौके पर सरजोम उम्बुल के दामो बोदरा , डोरिस मिंज , मोबारक करीम हाशमी, डॉ ओनिमा मानकी, डॉ पुष्पा मैम, सुजाता किस्पोट्टा,प्रीति देवगम, बबीता कुमारी, शीला समद, राजीव लोचन, सितेंद्र रंजन, धनंजय कुमार, नम्रता खलखो, मनीषा बिरूआ तथा इंटरमीडिएट के सभी शिक्षक एवं ललिता सवैया उपस्थित थे।
Comments are closed.