Chaibasa News :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा स्तरीय “बूथ शशक्तिकरण” कार्यक्रम के तहत,सिंहभूम लोकसभा का समीक्षा करेंगे

161
AD POST

चाईबासा।14 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश चक्रधरपुर आएंगे और पूरे राष्ट्र में चल रहे लोकसभा स्तरीय “बूथ शशक्तिकरण” कार्यक्रम के तहत,सिंहभूम लोकसभा का समीक्षा करेंगे।इस हेतु आज दिलीप साव स्मृति भवन ,चक्रधरपुर में बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्य्क्ष जी के आगमन पर उनका स्वागत और बैठक सुचारू रूप से सम्पन्न करने पर चर्चा हुईं।जिसमे उनका स्वागत बन्धगांव,कराईकेलाऔर चक्रधरपुर में करने हेतु मंडल अध्यक्षो को निर्देश दिया गया।बैठक में जिले के पूर्व विधायको में जवाहर लाल बानरा,पुतकर हेम्ब्रम,बड़कुंवर गागराई,शशि सामड,प्रदेश कार्य समिति सदस्य मालती गिलुवा,लोकसभा संयोजक संजय पांडे,अशोक सारंगी,ललित मोहन गिलुवा,बिजय मेलगंडी,हेमन्त कुमार केशरी,प्रताप कटियार,अशोक दास,अमरेश प्रधान,पवन शंकर पांडे,राजेश गुप्ता,संजय पासवान,कुश पूर्ती,बाबूराम बानरा,दीपक प्रधान,शिवलाल रवानी,जितेंद्र विश्वकर्मा,गौतम रवानी,अभय साव,अर्जित वर्मा और कई कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

05:09