
चाईबासा।जगन्नाथपुर थाना पुलिस द्वारा दिनांक 09/07/2022 शनिवार ,जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 16/20 दिनांक 01/03/2020 धारा 302/301/34 भा0द0वि0 के आरोपी गुरा गोप पिता स्व0 गुरुचरण गोप गाँव खेड़ियाटांगर थाना तान्तनगर जिला पश्चिमी सिंहभूम चाइबासा के घर पर वार्ड मेम्बर सह उप मुखिया और ग्रामीणो की मौजूदगी मे डुगडुगी बाजा कर कर कोर्ट द्वारा जारी इस्तेहार चिपकाया गया। आरोपी के घर वालों को इस्तेहार साटने के बाद कानूनी प्रक्रिया के बारे समझा दिया गया है। आरोपी अगर एक महीने के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करता है तो अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।