
चाईबासा । आगामी 31 जुलाई रविवार को झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद हेतु होने वाले चुनाव के प्रत्याशी अशोक भालोटिया अपने समर्थकांे के साथ पिछले दिनों चाईबासा पहुॅचे और मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों एवं समाज बंधुओ से मिले। इस दौरान संस्था एवं संगठन पर चर्चा के साथ-साथ आगामी चुनाव संबंधी चर्चा भी की गयी। मुलाकात के क्रम में उपस्थित समाज के गणमान्य बंधुओ ने अपनी बाते रखी। साथ ही प्रत्याशी के सर्मथकों ने भी अपनी बाते रखी तथा आगामी चुनाव में अशोक भालोटिया के लिए साथ, समर्थन एवं मत देने का आग्रह किया। मौके पर उममीदवार अशोक भालोटिया ने भी विजय होने पर अपनी भावी योजनाओ को सदस्यों के बीच सभा पटल में रखा। उन्होंने आगामी चुनाव में मतदान अवश्य करने का अनुरोध सभी सदस्यों से किया। मौके पर चाईबासा जिलाध्यक्ष राजकुमार, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अनिल मुरारका, बलराम सुल्तानिया, विजय अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, जमशेदपुर से निर्मल काबरा, उमेश शाह, अशोक मोदी, अशोक गोयल, विजय खेमका, अरुण बाकरेवाल, पंकज छावछरिया, राजेश पसारी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.