चाईबासा:-चाईबासा के सरजोम उम्बुल संस्था द्वारा संचालित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस कमारहातु पहुंचा। यहां मसकल लाइब्रेरी में एंबुलेंस की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए मिथिलेश हेम्ब्रम ने बताया कि इस एंबुलेंस में इंफ्यूजन पम्प,सक्शन मशीन,एईडी,मोनिटर,वेंटिलेटर, आक्सीजन,एसी,कैमरा लगे हुए हैं। बताया कि एंबुलेंस में चौबीस घंटे ड्राइवर, डॉक्टर और नर्स उपलब्ध रहते हैं और सूचना देने के आधा घंटा में मरीज के पास एंबुलेंस पहुंच जाएगा। मौके पर कमारहातु की जनता को एंबुलेंस में मौजूद खासियत से रुबरु कराया।कई लोगों ने अपनी ब्लड प्रेशर जांच कराए। एंबुलेंस की खासियत यह है कि यदि किसी मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा है और उन्हें इंजेक्शन की जरूरत पड़ रही हो तो इंफ्यूजन पम्प की सुविधा रहने से चलती गाड़ी में ही इंजेक्शन दिया जा सकता है।यदि किसी ने जहर पी लिया हो तो अस्पताल ले जाने क्रम में भी जहर निकालने की प्रक्रिया सक्शन मशीन के जरिए एंबुलेंस में शुरू हो जाएगी। वहीं हार्ट अटैक होने के मामले में अस्पताल पहुंचने से पहले मरीज की स्थिति स्थिर रखने की एंबुलेंस में ही उपाय किए जा सकते हैं।इसी तरह सांस की तकलीफ से संबंधित मरीज को अस्पताल ले जाने के क्रम में वेंटिलेटर और आक्सीजन की सुविधा एंबुलेंस में मुहैया हो जाएगा। एंबुलेंस में कैमरा लगे रहने के कारण मरीज के अस्पताल पहुंचने तक रास्ते में उनकी स्थिति की जानकारी परिवार वालों को मिलती रहेगी।बताया गया कि इस एंबुलेंस के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले मरीज की जान चली जाने की खतरा काफी हद तक कम हो जाएगी। एंबुलेंस की खासियत का कमारहातु के बुद्धिजीवियों ने काफी सराहना किया।
मौके पर सरजोम उम्बुल संस्था के चंद्रमोहन बिरुवा, बालकेश्वर सिंकू,दामु बोदरा,सामु देवगम,सोमय देवगम, कृष्णा देवगम,रांधो देवगम, नंदलाल देवगम,जयश्री तियू,सोनामुनी देवगम, प्रकाश देवगम,मंगल तियू,राउतु सिंकू आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.