CHAIBASA NEWS :सदर प्रखंड के सभी मुखिया अपने पंचायत के ग्रामीणों से सम्पर्क कर आजादी का अमृत महोत्सव
चाईबासा:-सदर प्रखंड के सभी मुखिया अपने पंचायत के ग्रामीणों से सम्पर्क कर आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आइकोनिक वीक मना रहे हैं। रविवार को मुखियाओं ने ग्रामीणों के साथ सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव संबंधी विचार साझा किया। ग्रामीणों को बताया गया कि समाज में समरसता का परिचय देते हुए एक दूसरे को सहयोग कर सामाजिक रुप से हम सुरक्षित रह सकते हैं।इस कार्यक्रम में मतकमहातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम,टेकराहातु पंचायत मुखिया चांदमुनी कालुंडिया, तुईबीर मुखिया ज्योत्सना देवगम बरकेला मुखिया सरस्वती सुंडी तमालबांध मुखिया गीतांजलि बोदरा,डिलियामार्चा मुखिया दामु बानरा आदि ने अपने अपने पंचायत में ग्रामीणों को इकट्ठा कर विचार साझा किया।
Comments are closed.