Chaibasa News :विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर मिला 63 केवी ट्रांसफार्मर
लोड बढ़ने से परेशान थे ग्रामीण,दीसिंगबासा-महातीसाई दीपावली में रहेगा रौशन
चाईबासा।
विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर दीपावली से पहले हाटगम्हरिया प्रखंड के दीसिंगबासा और महाती साईं बिजली से रौशन होगा। एक समय जब दीसिंगबासा और महातीसाई के लिए मात्र 25केवी का ट्रांसफार्मर लगा था। जहां उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा होने के कारण हमेशा ट्रांसफार्मर मे खराबी आते रहती थी। माननीय विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर दोनों बस्ती टोला में 25 केवी की जगह 63 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराते हुए बिजली आपूर्ति शुरु की गई। शुक्रवार को विधायक दीपक बिरुवा ने दोनों बस्तियों के लिए 63 केवी का ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया।
समाजसेवी विकास गुप्ता ने कहा कि लोग ज्यादा होने से अक्सर दोनों टैला बस्ती में बिजली आपूर्ति ठप हो जाती थी। इस समस्या को माननीय विधायक दीपक बिरुवा के समक्ष रखा गया और आज दोनों बस्ती बिजली से रौशन हो गया। विधायक की पहल पर दीपावली के पूर्व गांव का रौशन होना किसी उपहार से कम नहीं है। सभी ग्रामीणो ने विधायक दीपक बिरुवा के प्रति आभार जताया और सदैव साथ रहने का संकल्प जताया।
स्थानीय लोगों ने बिजली बहाल कराने के लिए माननीय विधायक दीपक बिरुवा और बिजली विभाग के प्रति आभार जताया। इस मौके पर मुंडा कुशनू बिरुवा , समाजसेवी विकास गुप्ता, हरीश सिंकू, पांडू हेंब्रम, जांबिरा हेंब्रम, कैमरा हेंब्रम, चुंबन सिंकू, मथुरा सिंकू, मानकी सिंकू समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.