CHAIBASA BREAKING NEWS: पुलिस को मिली बङी सफलता,
पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित पीएलएफआई एरिया कमांडर दो लाख का इनामी मंगरा लुगुन ढेर

चाईबासा। झारखंड पुलिस को एक बङी सफलता हाथ लगी है ।पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदरी थाना क्षेत्र स्थित रेड़दा जंगल पहाड़ी पर आज सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित पीएलएफआई एरिया कमांडर दो लाख का इनामी मंगरा लुगुन मारा गया है। पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आज सुबह जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ बटालियन द्वारा गुदरी थाना के रेंड़दा जंगल पहाड़ी पर सर्च अभियान चलाया जा रहा था ।उसी दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी गई ,जवानों द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में पीएलएफआई एरिया कमांडर मंगरा लुगुन ढेर हो गया। उन्होंने बताया कि सबको कब्जे में ले लिया गया है। मृतक 2 लाख का इनामी मंगला लुगुन है इसकी पुष्टि के साथ-साथ अग्रसर कार्रवाई की जा रही है । सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान लगातार चलाया जा रहा है।