चाईबासा:-सदर प्रखंड अंतर्गत मतकमहातु और कमारहातु में 3 मार्च को मागे पोरोब मनाया जाएगा। रविवार को मतकमहातु दुनुब आखड़ा में मतकमहातु और कमारहातु के ग्रामीणों की मुंडा धनुर्जय देवगम और बिरसा देवगम के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में दिउरी चंद्रमोहन देवगम व सहायक दिउरी गोपाल देवगम की उपस्थिति में 3 मार्च को मागे पोरोब मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि सभी पर्व -त्योहार मतकमहातु और कमारहातु संयुक्त रुप से मनाए।इस पर सभी ने सहमति जताई और अब हर त्योहार संयुक्त रुप से मनाया जाएगा। बैठक में कहा गया कि हर त्योहार की पवित्रता कायम रखने के लिए सदा पूजा के विधि विधान पालन करना आवश्यक है। ज्ञात हो कि सदियों से मतकमहातु और कमारहातु के लोग महान मागे पोरोब संयुक्त रुप से मनाते आ रहे हैं।
बैठक में धर्मदास देवगम, नारायण देवगम,चम्पाए देवगम,डोमोन देवगम, दीनबंधु देवगम, कृष्णा देवगम,रांधो देवगम,सिंगराय देवगम,नंदलाल देवगम,डोबरो देवगम,मोटाय देवगम,डबलू देवगम, राजेश देवगम,महेंद्र देवगम,मोहन दास, अमित नाग,वीरसिंह गोप,लखन गोप, मंगल सिंह देवगम, सुलोचना दास, मंत्री देवगम,मोरा तांती, समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.