Chaibasa :डॉ. कमानी कुमार बनी कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति
कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर गंगाधर पांडा के समक्ष शुक्रवार से दिया योगदान
चाईबासा।कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति के रूप में रांची विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. कमानी कुमार को नियुक्त किया गया है. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. अरुण कुमार सिन्हा के स्थान पर उन्हें नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. गंगाधर पांडा के समक्ष योगदान दिया. योगदान देने के पश्चात उन्होंने कहा कि राजभवन की ओर से जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है. उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय एक पिछड़े हुए क्षेत्र में स्थित है. इसको शिक्षा का हब बनाने की जरूरत है.
अपनी जिम्मेदारी को शत-प्रतिशत पूरा करूंगी
उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है. उसी के माध्यम से पूरा शत-प्रतिशत कार्य करूंगा. मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. अरुण कुमार सिन्हा का तबादला रांची विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति के पद पर होने के पश्चात कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति का पद रिक्त हो गया था. जिसके बाद रांची विश्वविद्यालय के ही प्रति कुलपति रहे डॉक्टर कमानी कुमार को कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति के रूप में राजभवन की ओर से जिम्मेदारी दी गई.
Comments are closed.