Chaibasa :जिला स्तरीय “खेलो झारखंड”(किक फॉर झारखंड) प्रतियोगिता-2022 का शुभारंभ किया गया

125

चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिला के मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री श्रीमती जोबा माझी व चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल व उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी की मौजूदगी में मानव संसाधन विभाग के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय “खेलो झारखंड”(किक फॉर झारखंड) प्रतियोगिता-2022 का शुभारंभ किया गया। चाईबासा अंतर्गत उक्त के तहत पुलिस लाइन मैदान, संत जेवियर बालक मध्य विद्यालय-सदर, संत जेवियर उच्च विद्यालय-लुपुगुंटू एवं तीरंदाजी मैदान तुरतुंग-सिकुरसाई में जिले के 18 प्रखंडों के कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की टीमों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, एथलीट्स, कराटे, कुश्ती, तीरंदाजी, गोला/चक्का/भाला फेंक में दावेदारी प्रस्तुत की जा रही है। यह सभी प्रतिभागी टीम अपने-अपने प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं की विजेता टीमें हैं।

समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के आगमन उपरांत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बैंड पार्टी द्वारा विधिवत कदमताल संचालन के साथ उन्हें मंच तक लाया गया, जहां पुष्प गुच्छ एवं पौधा देकर सभी का स्वागत तत्पश्चात दीप एवं मशाल जलाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। स्वागत समारोह के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभागी टीमों के द्वारा शानदार मार्च पास्ट का आयोजन कर मंच को सलामी दी गई। आयोजन स्थल पर आगंतुकों के द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता के दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर सभी को शुभकामनाएं देते हुए परिचय प्राप्त किया गया तत्पश्चात फुटबॉल में किक मारकर खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत प्रतिस्पर्धा शुरू किया गया।

समारोह स्थल पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती माझी के द्वारा कहा गया कि राज्य सरकार के निर्देशन पर ग्रामीण क्षेत्र के बालक-बालिकाओं को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है तथा इसके लिए प्रतियोगिताओं का सकुशल आयोजन भी सुनिश्चित कर प्रतिभाओं को निखारने हेतु सराहनीय व स्वागत योग्य प्रयास है। उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा दोनों में अटूट संबंध है, आप सभी बालिकाएं प्रखंड क्षेत्र से विजेता होकर जिला स्तर पर भाग ले रही हैं। इसके लिए आप सभी को शुभकामनाएं हैं, आप सभी एकत्रित रहकर और टीम वर्क की भावना से अपने किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं।

समारोह के दौरान अपने संबोधन में चाईबासा के विधायक श्री बिरुवा के द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि झारखंड सरकार के द्वारा शुरू किए गए खेलो झारखंड प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के साथ, प्रतिस्पर्धा की भावना एवं शारीरिक क्षमताओं के विकास हेतु समर्पित है। समारोह में सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त मित्तल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री से प्राप्त निर्देश के तहत शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता अंतर्गत फुटबॉल, कराटे सहित अन्य कई प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में खेल की भावना को जागृत तथा क्षेत्रों में खेल के प्रति एक सकारात्मक माहौल तैयार करना है। उन्होंने कहा कि विभिन्न गांव के स्कूलों से आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता बनते हुए जिला स्तर पर आने वाले इन सभी बच्चों को मेरी शुभकामनाएं हैं तथा आशा है कि हमारे जिले के बच्चे इसी तरह सार्थक प्रयास से राज्य स्तर पर होने वाले आयोजनों में पश्चिमी सिंहभूम जिला का नाम रोशन करेंगे।

उक्त आयोजन स्थल पर सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय व दिकु सवैयां, जिला शिक्षा पदाधिकारी ललन कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री राजेश चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More