CHAIBASA-जल जमाव के निष्कासन हेतु गटर लाईन का निर्माण की जाए : गीता कोड़ा

110

 

चाईबासा : राजस्थान भवन टुंगरी जुबली तालाब के पास अत्यधिक वर्षा जल जमाव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है । राजस्थान भवन के सामने स्थित जल मिलन केन्द्र में टुंगरी उपर टोला , टुंगरी नीचे टोला , नीमडीह , महुलसाई आदि मोहल्लों का जल एकत्रित होता है एवं तेज बारिश होने पर यहाँ से निकासी क्षमता कम होने के कारण आस-पास के क्षेत्र में जल भर जाता है जिससे राहगीरों , दुकानदारों को काफी परेशानी होती है । जल जमाव की वजह से घरों एवं इमारतों के नींव पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है ।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मामलें पर त्वरित संज्ञान लेते हुए स्थल निरीक्षण करने के उपरांत सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत करवाया ।
सांसद गीता कोड़ा ने उपायुक्त से कहा कि राजस्थान भवन से सटे जल मिलन केन्द्र के जल को अतिरिक्त गटर लाईन के माध्यम से जुबली तालाब के निष्कासन स्थान तक निकाल दिया जाए तो तालाब का सुंदरीकरण भी बना रहेगा एवं हमेशा की मुसीबत से भी स्थानीय लोगों को छुटकारा मिल जाएगा ।
डीआईजी आवास मार्ग से होकर तालाब के जल निष्कासन स्थान तक कि भौगोलिक संरचना भी प्रस्तावित कार्य हेतु अनुकूल है ।
जिसपर उपायुक्त ने सांसद गीता कोड़ा को कहा कि जल्द से जल्द समस्या निस्तारण हेतु जिला प्रशासन द्वारा अग्रेतर पहल की जाएगी ताकि स्थानीय लोगों , दुकानदारों को जल जमाव के समस्या से निजात मिल सके । मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा , प्रशिक्षु आईएएस रवि जैन , अनुमण्डल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा , सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय आदि उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More