CHAIBASA मां बेटे की हत्याकांड में चाईबासा पुलिस नें तीन को किया गिरफ्तार
चाईबासा। जिले के घोर नक्सल प्रभावित गुदरी थाना क्षेत्र के लोड़ाई ओपी में पड़ने वाले रोवाऊली गांव में पूर्व के दिनों चार अभियुक्तों नें मिलकर मां बेटे की लौहे के दावली से पहले हत्या कि फिर साक्ष्य छुपाने के नियत से अभियुक्तों नें मां बेटे के शव को अधजला अवस्था में पहाड़ी के तलहटी के पिछे फेंक दिया गया था। इस सबंध में पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा द्वारा हत्या में शामिल अभियुक्तों कि गिरफ्तारी के लिए सोनुवा पुलिस निरिक्षक के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठन कर छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था।इसीनिर्देश के आलोक में पुलिस दद्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।तथा हत्या में प्रयोग किया गया लोहे के दावली को भी बरामद कर ली गई है।इससंबध में गुदडी थाना 9 मार्च को चार अभियुक्तों के बिरूद्व हत्या का मामला दर्ज किया गया था।बताया गया कि यह काण्ड चांदी करम सिंह गझु उम 59 वर्ष के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त नवराय बरजो उम 25 वर्ष.रामराय बरजो उम्र 24 वर्ष, बगा बरजो उम्र 22 वर्ष व मंगल बरजो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। बुधनी भेगरा उस करीब 45 वर्ष तथा उसका बेटा 2 दौडेया भेगरा उग 16 वर्ष रोबाउली को एकमत होकर हत्या कर लाश को जंगल में छुपाने के आरोप में काण्ड दर्ज कराया गया है। 9 मार्च को सी आरपीएफ 60 बटालियन झारखण्ड जगुआर तथा जिला बल के सहयोग से उपरोक्त पुरे इलाके में काम्बिंग कर सर्व कराया गया जिसके उपरांत पहाड़ियों के तलहटी में दो शब विक्षिप्त तथा आधा जता हुआ बरामद कर पोटस्मार्टम कराया गया है । काण्ड के उदभेदन एवं उभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय प ० सिंहभूम , चाईबासा द्वारा पुलिस निरीक्षक सोनुवा अचल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । अभियान के दौरान दिनोंक 11.03.21 को छापामारी कर उक्त टीम द्वारा प्राथमिकी अभियुक्त 1 बराय बरजो उग्र 25 वर्ष पे ० – स्वडिड बरजो ग्राम – रोबाउली , थाना – गुदड़ी ( लोदाई ओ ० पी ० ) , जिला- प ० सिंहभूम चाईबासा को गिरफ्तार कर उनका स्वीकारोक्ति बयान लिया गया तो वे अपने स्वीकारोक्त्ति बयान में बताये कि इस काण्ड में इनके अलावे तीन प्राथमिकी अभियुक्त 2 रामराय बरजो 3 बगा बरजो 4 मंगल बरजो घटना में शामिल नही था । इनके साथ इस घटना को अंजाम देने में इनके अलावे अप्राथमिकी अभियुक्त सुखराम बरजो उम्र 18 वर्ष, सुखराम चाम्पिया उन 20 वर्ष,काण्डेय हेम्बम उम्र 22 वर्ष शामिल थे । तदोपरांत बराय बरजो का स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त काण्डेय हेम्ब्रम एवं सुखराम वरजो को बारी – बारी से गिरपतार किया गया । गिरफ्तार एक प्राथमिकी एवं दो अप्राथमिकी अभियुक्तों का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है । तीनों ने अपने – अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने उपर लगाये गये आरोप को स्वीकार करते हुए अपने निशानदेही पर अप्राथमिकी अभियुक्त काण्डेय हेम्ब्रम के घर से हत्या में प्रयुक्त किये गये खून लगा लोहे के दाउली को बरामद किया गया है । चारों अभियुक्त मिलकर मृतिका बुधनी का बकरा चुरा लिये थे । इस घटना के बाद बुधनी भेगरा द्वारा ग्राम सभा बुलाकर मिटिंग किया गया । ग्राम सभा में उका चारों अभियुक्तों पर 15000 / ( पंद्रह हजार रूप्या ) एवं एक काला बकरा बुधनी को देने को कहा गया । धराय बरजो एवं सुखराम बरा का मृतिका बुधनो के साथ पूर्व से भी जमीन विवाद था । इस बात को लेकर बराय बरजो द्वारा अपने अन्य तीन साथी सुखरान बरजो, सुखराम चाम्पिया, काण्डेय हेम्ब्रम के साथ मिलकर हत्या करने की बात बतायी गई है । ये लोग उपरोक्त दोनों की हत्या कर शव को थोडा जलाकर पहाडी के तलहटी में फेंक दिया था ।
इनकी हुई गिरफ्तार
बराय बरजो उम्र 25 वर्ष, सुखराम बरजो उम्र 18 वर्ष, काण्डेय हेम्ब्रम उम्र 22 वर्ष
ये बरागद सामान
हत्या में प्रयुक्त खून लगा दाउली
थे थे छापामारी दल में शामिल
पुनि शकर प्रसाद पुलिस निरीक्षक सोनुवा अंचल, पुअनि नीरज कुमार गुप्ता गुदडी थाना,पुअनि अविनाश कुमार गुदड़ी थाना, सअनी बुधराग देवगम, लोढाई ओपी सअनि सोमाय टुडू , सेट -02 सशस्त्र बल लोढाई ओपी 1
Comments are closed.