पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा में एक बार फिर मिला बारूद का जखीरा, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था 21आईडी, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला में इन दिनों सुरक्षाबलों एवं माओवादियों के बीच “तू डाल डाल मैं पात पात” का खेल चल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी जंगल से सुरक्षाबलों ने एक बार फिर बारूद का जखीरा बरामद किया है।
गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी जंगल में माओवादी नेता मिसिर बेसरा एवं अनमोल दा के दस्ते सक्रिय होने की गुप्त सूचना पर एएसपी अभियान उमेश कुमार साहू एवं सीआरपीएफ कमांडेंट आनंद जेराई के नेतृत्व में सीआरपीएफ 60 बटालियन एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा जारी सर्च अभियान में जंगल के बीच कच्चे रास्ते में माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए सीरीज में लगाए गए आईडी बम की भनक लगी। उस रास्ते में जब सुरक्षा बलों ने पुख्ता रूप से जांच किया तो एक नहीं, दो नहीं बल्कि एक के बाद एक 21 आईडी बम सीरीज में लगा मिला। कच्ची सड़क के नीचे दबे बमों को निकालने में जोखिम की संभावना को देखते हुए सुरक्षाबलों ने वहीं सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया। कुछ दिनों पूर्व सुरक्षा बलों ने माओवादी सदस्य जयमन अरकी को इसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया था और उसने भी पुलिस को कई स्थानों पर आईडी बम लगाए जाने की सूचना दिया था।
Comments are closed.