संतोष बर्मा
चाईबासा। भाजपा के श्री नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई नए तीन कृषि कानून के खिलाफ आज तृणमूल कांग्रेस के तत्वाधान में ट्रेक्टर रैली करने का कार्यक्रम निर्धारित था।जिसके लिए पार्टी की ओर से उपायुक्त, प.सिंहभूम और आरक्षी अधीक्षक को लिखित सूचना प्रेषित की गई थी।लेकिन झारखंड के महागठबंधन सरकार के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस के ट्रेक्टर रैली को कोल्हान विश्विद्यालय के सामने पुलिस प्रशासन ने रोक दिया।राज्य सरकार ने साबित कर दिया कि सरकार तीन काला कृषि कानून के समर्थन में है।राज्य सरकार के इशारे पर ट्रेक्टर रैली को रोके जाने पर आक्रोशित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के सामने मैदान पर धरना में बैठे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश तृणमूल कांग्रेस के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट पूर्व सांसद श्री चित्रसेन सिंकु ने कहा।पूर्व सांसद व झारखंड प्रदेश तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के अध्यक्ष श्री दुर्गाप्रसाद जामुदा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन दोहरी नीति पर चल रही है।एक ओर अपनी प्रतिक्रिया में तीन कृषि कानून का विरोध करती है।दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस द्वारा लिखित सूचना प्रेषित करने के उपरांत भी लोकतांत्रिक तरीके से किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रेक्टर रैली करने का अनुमति प्रदान नहीं करती है।झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा कि राज्य सरकार की काला कृषि क़ानून के मामले में मंशा स्पस्ट हो गया है।यही वजह है कि सत्तारूढ़ दल कभी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए दिखाई नहीं देता।तृणमूल कांग्रेस भाजपा की केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की दोहरी नीति को राज्य के जनता तक पहुंचाने का काम करेगी।जबकि प्रदर्शन का नेतृत्व ज़िला अध्यक्ष महेंद्र जामुदा कर रहे थे।कार्यक्रम में राधामोहन बनर्जी,अंसार अहमद,अमृत मांझी,नारायण सिंह पूर्ती,उपेंद्र सिंकु,मंगल सरदार,बिरसा देवगम,श्यामल कुमार सिंह,गुरुचरण सिंकु,मांगा बाखला,जगन्नाथ दिग्गी,विनीत लागुरी,दीपक गुप्ता,चंद्रमोहन तांती, ज़िलउर रहमान,होरोलसी सिंकु,विशाल कुमार निषाद,उत्तम कुमार पात्रों, गोविंदा तांती, विकास केराई, आशा पूर्ती,जेम्स सोय, नेहा हेम्ब्रम,चोटे सिंकु, मनोज जामुदा, शैली शैलेन्द्र सिंकु सहित ज़िला के सभी पाँच विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.