चाईबासा।TISCO के जनसुनवाई के विरोध में देवगांव, सियालजोड़ा, कोड़ा साई, रामोसाई , भनगांव, ध्रुवाडीह, लेपांग, जामपानी, महुदी में पदयात्रा जनसंपर्क अभियान चलाया गया पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, एवं विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा। मधु कोड़ा ने कहा कि हमारा आंदोलन मजदूर के विरोध में नहीं है, कंपनी और ठेकेदार के विरोध में है, कंपनी के द्वारा रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा देने का वादा से मुकरने का विरोध है। सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा कंपनी यहां से अपने खदान के लौह अयस्क को धोने के लिए पानी लेकर जाती है, परन्तु यह यहां के लोगों के लिए पानी की सुविधा देने से कतराती है, यहां के लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं कराती।
विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कंपनी की दगाबाजी नहीं चलेगी, ग्रामीणों को सुविधा देना होगा। ग्रामीणों ने एक स्वर में आन्दोलन का समर्थन किया और पूरा सहयोग का भरोसा दिया। कहा कंपनी को अपने वादों को पूरा करना होगा। पदयात्रा कार्यक्रम में साथ में जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराईबुरू, नोवामुन्डी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, युथ कांग्रेस जगन्नाथपुर विधानसभा प्रभारी देबु बेहरा, युथ इंटक जिलाध्यक्ष हस्लाउद्धीन खान, युथ कांग्रेस जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष राजु कोड़ा, युथ इंटक सूरज मुखी, बसंत गोप, प्रभात प्रधान, दुष्यंत खिलार, गोविंद प्रधान, सुखदेव महतो, जितेंद्र पुरती तारीणी गोप , राना बोस, लालमोहन दास झुनु घोष, आमोद साव, राजु गोप , अमित गोप, टिकुल दास, मदन कुम्हार , पूर्व मुखिया ज्योति उरांव, मुकरु पुरती, रमेश, हेमन्त महतो, हरप्रीत सिंह, मोहम्मद जावेद, कुतुबुद्दीन खान, सुभाष बिरुली, , आदि काफ़ी संख्या में ग्रामीणों और कार्यकर्त्ताओं ने कार्यक्रम में साथ दिया।
Comments are closed.