चाईबासा -जैन मार्केट चौक के बेढब कल्वर्ट से बढ़ी लोगों की परेशानियां

131

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने किया कलवर्ट व मार्ग का निरीक्षण।

चाईबासा: शहर के जैन मार्केट चौक मार्ग में विगत 20 दिनों पूर्व बगैर एनओसी के वीवीएनएल कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड केबलिंग किए जाने को लेकर पीएचईडी की पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। उसी के समीप ही चौक के कल्वर्ट से होकर पाईपलाइन गुजरी है। जिससे कल्वर्ट भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। वही काफी प्रयासों के बाद बामुश्किल नगर परिषद द्वारा अंडर ग्राउंड केबलिंग किए जाने वाले कंपनी से मरम्मती के रुपए लेकर कर कल्वर्ट निर्माण कराया गया।हालांकि अर्धनिर्मित बेढब कल्वर्ट के कारण मार्ग खुलने के बाद लोगों के लिए कई नई मुसीबतें जन्म लेंगी। कारण की कलवर्ट के आगे एक विशाल गड्ढा भी बना हुआ है। वही कल्वर्ट का आकार बत्तख के शरीर के समान हो गया है कई जगह उठा तो कई जगह बैठा हुआ।जिसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। जो सड़क दुर्घटनाओं को जन्म देगी। वही मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने मंगलवार को जैन मार्केट चौक स्थित बेढब कलवर्ट का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि बगैर सोचे समझे गलत ढंग से कल्वर्ट का निर्माण कराया गया है जिसमें सुधार की आवश्यकता है।एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता कर इसमें सुधार लाने को लेकर निर्देश दिए।
मौके पर कृष्णा सोय , त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , बिरसा कुंटिया , सुनित शर्मा , विकास वर्मा , तुरी सुंडी , राहुल लाल दास , मुकेश कुमार आदि मौजूद थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More