चाईबासा -ग्रामीण व बच्चों का आड़ लेकर पहली बार गांव का रास्ता का सहारा लेकर भाकपा माओवादियों ने किया पुलिस पर हमला

कर्तव्य पथ पर हुए शहीद जवान से ही मिलेगी प्रेरणाः पुलिस कप्तान

109

,संतोष वर्मा

चाईबासा। पहाड़ो और जंगलों से घिरा चाईबासा का पश्चिम सिंहभूम जिले के लिए रविवार को चाईबासा पुलिस के लिए शहादत दिवस के रूप में रहा। वहीं इस बार भाकपा माओवादी प्रतिबंधित नक्सलियों द्वारा चाईबासा पुलिस पर ग्रामीणों और बच्चो का आड़ लेकर गांव का रास्ता का सहारा लिया और कायराना हरकत से ताबरतोर गोलियां चलाई जिसके कारण एएसपी चक्रधरपुर प्रणव आनंद झा के अंगरक्षक लखिंद्र मुण्डा शहीद हो गए तथा एसपीओ सुंदर स्वरूप महतो भी शहीद हो गए। पुलिस और नक्सलियों के बिच रविवार को जिला के करायकेला थाना क्षेत्र के रेंगरकोचा जंगल के जोनुवा गांव में हुए के मुठभेड़ से लौटने के बाद पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा लौटने के बाद घटना के सबंध में दी जानकारी।पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा ने कहा की खुफिया विभाग के सुचना पर नक्सलियों की खोज में चाईबासा पुलिस निकली थी लेकिन पहली बार नक्सलियों ने ग्रामीणों की आड़ लिए व खप्परेल मकान का सहारा लेकर पुलिस पर घात लगाकर नक्सलियों नें चलाई गोलिया। जिसमें एएसपी के अंगरक्षक लखिंद्र मुण्डा और एसपीओ सुंदर स्वरूप महतो शहीद हो गए।पुलिस कप्तिन ने कहा की माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।कर्तव्य पथ पर हुए शहीद जवानों से नई सिख मिलेगी। शहीद जवान को पुरे राज्कीय सम्मान के साथ बिदाई दी जायेगी। वहीं उन्होने कहा की लोकतंत्र के बिरोधी है,लोकतंत्र के तमाम संस्थाओ का बिरोधी है और लोकसभा व विधानसभा चुनाव का बिरोध यही प्रतिबंधित नक्सलियों द्वारा की गई थी जिसे बख्शी नहीं जायेगी।तीन दस्क से चल रहे भाकपा माओवादी के बिरूद्व अभियान में और तेजी अयेगी और नक्सलियों को जोड़दार रूप से मुंहतोड़ जबाब दिया जायेगा। उन्होनें कहा की हमारे जवान और नक्सलियों के बिरूद्व चलाने वाले सर्च अॉपरेशन में शामिल पदाधिकारियों नें साहसिक रुप से जोड़दार जबाब दिया है और नक्सलियों को बैकफूट पर लौटने को विवश कर दिया। अंतः नक्सलियों भे अपने सामान अदी छोड़ कर भाग गये।लेकिन जंगलों में सर्च अभियान जारी है ,जंगल को पुरी घेराबंदी कर ली गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पश्चिम सिंहभूम एसपी इंद्रजीत माहथा, कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह घटनास्थल पहुंच चुके हैं. मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे गांव को चारों तरफ से घेर कर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
गांव के एक घर से छिपकर किया हमलाजानकारी के अनुसार, पोड़ाहाट जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने छिपकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. नक्सलियों ने गांव के एक घर में छिपकर एएसपी और डीएसपी पर निशाना लगया था. जवानों की सतर्कता से दोनों पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गए. मुठभेड़ के बाद जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया है और गांव में सर्च ऑपरेशन चला रही है. कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने बताया कि रविवार की अहले सुबह से ही नक्सलियों की मूवमेंट की जानकारी मिली थी. जिसके बाद से पुलिस जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. जिसमें एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा के बॉडीगार्ड और एक ग्रामीण की मौत हो गई है. डीआईजी राजीव रंजन ने कहा कि हर हाल में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More