चाईबासा। पीएम मोदी ने कहा कि जब तक मोदी है जब तक भारतीय जनता पार्टी है तब तक आदिवासियों के किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने देगा। जल हो, जन हो, जमीन हो कोई उस पर हाथ नहीं लगा पाएगा ये मैं आपसे वादा करता हूं।
हम संकल्प लेकर चल रहे हैं कि 2022 तक हर गरीब आदिवासी के पास अपना पक्का घर हो घर में गैस कनेक्शन हो बिजली कनेक्शन हो शौचालय हो और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा हो।
हमारी सरकार में जनजातिय क्षेत्रों में एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। जनजाति वीर विरांगनाओं की शौर्य गाथाएं नई पीढ़ी को प्रेरित करे इसके लिए देशभर में स्मारक स्थलों का निर्माण हो रहा है। कांग्रेस ने तो अपने घोषणापत्र में ये ऐलान किया है कि नक्सलियों को जो सहयोग देते हैं, उनको परेशान नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस के नामदार जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े रहते हैं, उन्होंने अब ऐलान किया है कि देशद्रोह का कानून हटा देंगे। नक्सलियों और आतंकियों के समर्थकों को खुली छूट देने का ये प्लान बना रहे हैं। सामान्य नागरिकों का जीना मुश्किल कर देंगे ये लोग। कांग्रेस की यही नीति है जिसने देश में आतंकवाद की जड़ों को मजबूत होने दिया है।
Comments are closed.